Jabalpur News: मोबाइल की स्क्रीन बता देगी कौन से कॉलेज में मिलेगा एडमिशन

मोबाइल की स्क्रीन बता देगी कौन से कॉलेज में मिलेगा एडमिशन
  • ई-प्रवेश प्रक्रिया में मोबाइल एप से भी होगा विद्यार्थियों का पंजीयन, कितनी सीट खाली चलेगा पता
  • स्टूडेंटों को एप पर ही सीटों और फीस की जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी।
  • इस बार फीस की जानकारी लेने के लिए भी विद्यार्थियों काे भटकना नहीं पड़ेगा

Jabalpur News: प्रदेश में पहली बार कॉलेजों के एडमिशन मोबाइल एप के द्वारा होंगे। 15 मई गुरुवार से प्रवेश प्रक्रिया चालू हो गई है। स्टूडेंटस को अपने मोबाइल पर ई प्रवेश एप डाउनलोड करना होगा, फिर उनके 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेज तय होगा। पहली बार यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

स्टूडेंटों को एप पर ही सीटों और फीस की जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष, सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ई-प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

प्राइवेट कॉलेजों के नाम पोर्टल पर नहीं खुल रहे

जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन का काम गुरुवार से शुरू हो गया है लेकिन ग्रांटेड और प्राइवेट कॉलेजों के नाम पोर्टल पर चढ़े ही नहीं। इस बार एमपी बोर्ड, सीबीएसई और आईपीएससी हायर सेकेंडरी का नतीजा आने बाद प्रदेश में इस बार राजकोट की इन्फिनिटी इंफो-वे कंपनी से एडमिशन का काम करवाया जा रहा है।

पहले इसके लिए बेंगलुरु की एसआरआईटी कंपनी को ठेका देने की बात कही जा रही थी। एडमिशन के लिए प्रदेश के 1360 कॉलेज हैं, लेकिन इस एप पर मध्यप्रदेश के 570 गवर्नमेंट और कुछ ऑटोनाॅमस कॉलेज ही पात्र बताए जा रहे हैं। 73 ग्रांट और 568 प्राइवेट कॉलेज के नाम इस लिस्ट में दिखाई ही नहीं दे रहे थे। इसका मतलब हुआ कि विद्यार्थी अभी सिर्फ गवर्नमेंट कॉलेज में ही एडमिशन ले सकेंगे।

फीस की जानकारी भी मोबाइल पर

खास बात यह है कि इस बार फीस की जानकारी लेने के लिए भी विद्यार्थियों काे भटकना नहीं पड़ेगा, मोबाइल एप पर ही फीस की जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी। एप पर कॉलेज की सीटों की जानकारी के साथ फीस का स्ट्रक्चर भी उपलब्ध होगा। छात्र आसानी से अपने बजट क अनुरूप कॉलेज का चयन कर सकेंगे।

तीन चरणों में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया -

15 मई से 4 जुलाई 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। कॉलेज चलो अभियान“ के जिला नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि ई-प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी विभागीय पोर्टल epravesh.highereducation.mp.gov.in या ई-प्रवेश मोबाइल एप द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

प्राइवेट कॉलेजों की प्रोफाइल पोर्टल पर अपडेट की जा रही है, अभी तक अपडेट नहीं थी इसलिए देर हो रही है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह स्थिति बनी है। एक-दो दिनों में सुधार हो जाएगा।

-डॉ. संतोष जाटव, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा

Created On :   16 May 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story