Jabalpur News: रामपुर छापर में सौ बिस्तरों का अस्पताल बनकर तैयार..अब जनता कर रही डॉक्टरों का इंतजार

रामपुर छापर में सौ बिस्तरों का अस्पताल बनकर तैयार..अब जनता कर रही डॉक्टरों का इंतजार
  • 58 करोड़ हुए खर्च, नर्सिंग स्टाफ मिला लेकिन अब तक नहीं हुई डॉक्टरों की नियुक्ति
  • इस क्षेत्र में अस्पताल बनाने की योजना को करीब ढाई वर्ष पूर्व मंजूरी मिली थी।
  • अस्पताल शुरू होने तक रास्ता नहीं बना तो मरीजों को परेशानी होना तय है।

Jabalpur News: रामपुर छापर स्थित बृजमोहन नगर में 100 बिस्तरों का नया सिविल अस्पताल बनकर तैयार है, फिर भी जनता इसके लाभ से वंचित है। जिसकी वजह चिकित्सकाें की नियुक्ति न होना है। अस्पताल में जरूरी उपकरण, नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य मानव संसाधन उपलब्ध हो गए हैं, क्षेत्रीय जनता को अब डॉक्टरों का इंतजार है।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के भवन और अन्य संसाधनों के समेत कुल 58 करोड़ का बजट तय हुआ है। इस क्षेत्र की आबादी आज भी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल पर निर्भर है। इस अस्पताल से बृजमोहन नगर, रीवा कॉलोनी, हाई कोर्ट कर्मचारी कॉलोनी समेत पूरा रामपुर छापर क्षेत्र, नया गांव और गौरीघाट तक के मरीजाें को फायदा मिलेगा।

ढाई साल पहले मिली मंजूरी, पहुंच मार्ग बदहाल

इस क्षेत्र में अस्पताल बनाने की योजना को करीब ढाई वर्ष पूर्व मंजूरी मिली थी। योजना बनने के बाद अस्पताल का काम शुरू हुआ, अस्पताल बन भी गया, लेकिन अस्पताल तक पहुंचाने वाला मार्ग अभी भी बदहाल है। अस्पताल शुरू होने तक रास्ता नहीं बना तो मरीजों को परेशानी होना तय है।

स्वास्थ्य विभाग को भेजने हैं डॉक्टर

अस्पताल के लिए 30 नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति हो चुकी है, जोकि जिले के अन्य अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं। विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की जानी है। अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, शिशु रोग समेत अन्य विधाओं के चिकित्सक और मेडिकल ऑफिसर्स होंगे।

अस्पताल शुरू होने से मिलेगा लाखों की आबादी को फायदा

दो मंजिला अस्पताल में

अत्याधुनिक ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, बैठक क्षेत्र, सुव्यवस्थित पार्किंग, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे समेत अन्य सुविधाएं।

मरीजों के लिए रैंप के अलावा लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं, गार्डन भी बनाया गया है।

अर्बन हेल्थ कम्युनिटी सेंटर के रूप में शुरू होगा, बाद में सिविल अस्पताल के रूप में कार्य करेगा।

अस्पताल शुरू होने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को मिलेगा लाभ।

रामपुर सिविल अस्पताल का कार्य पूर्ण हो गया है। नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य संसाधन आ गए हैं, चिकित्सकों की नियुक्ति शेष है, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

- डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ

Created On :   15 May 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story