Jabalpur News: रादुविवि ने देशभर के स्टूडेंट का रास्ता पहले ही बंद किया, प्रदेश वालों का प्रवेश "अटका'

रादुविवि ने देशभर के स्टूडेंट का रास्ता पहले ही बंद किया, प्रदेश वालों का प्रवेश अटका
  • रादुविवि के पोर्टल पर विभागों की प्रोफाइल को अपडेट किया जा रहा है।
  • पोर्टल पर सभी जानकारियां फीड करने के बाद 20 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
  • विवि प्रशासन द्वारा विभागों की प्रोफाइल अपडेट कराई जा रही है।

Jabalpur News: रादुविवि में प्रवेश सहायता एवं कैरियर मार्गदर्शन केंद्र का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन विवि का पोर्टल अब तक बंद है, जिसके कारण प्रवेश प्रक्रिया अटकी हुई है। मध्यप्रदेश बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं के परिणाम घोषित होने के बावजूद विवि की ढुल-मुल कार्यशैली से छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 15 अप्रैल से राज्य भर में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है, लेकिन रादुविवि इस मामले में सजग नहीं है। वैसे भी इस वर्ष रादुविवि ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भी पंजीयन नहीं करवाया है। जिससे देश भर के छात्रों के लिए विवि ने अपने द्वार पहले ही बंद कर लिए हैं और अब प्रवेश प्रक्रिया में देरी के चलते जिले और प्रदेश के छात्र भी विवि में प्रवेश से वंचित हैं। वे आस लगाए बैठे हैं कि आखिर प्रवेश प्रक्रिया कब आरंभ होगी।

पोर्टल पर अधूरी है शैक्षणिक प्रोफाइल- विवि को ऑटोनॉमस दर्जा प्राप्त है, जिसके तहत वह अपनी स्वतंत्र प्रवेश प्रक्रिया संचालित करता है। शिक्षण विभागों की प्रोफाइल अभी तक पोर्टल पर अधूरी है। विवि प्रशासन द्वारा विभागों की प्रोफाइल अपडेट कराई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, 17 मई तक शिक्षण विभागों को प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम मोहलत दी गई है, लेकिन विभागों द्वारा लापरवाही बरतते हुए इस कार्य को समय पर पूर्ण नहीं किया गया।

चतुर्थ वर्ष के लिए न परीक्षा, न प्रवेश

नई शिक्षा नीति के तहत इस वर्ष पहली बार स्नातक के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। परंतु रादुविवि प्रशासन की उदासीनता के चलते इन छात्रों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। अब तक न उनकी परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है, न ही प्रवेश फॉर्म भरे गए हैं। ऐसे में इन छात्रों का वर्ष बर्बाद होने की कगार पर है।

पोर्टल अपडेट किया जा रहा है

रादुविवि के पोर्टल पर विभागों की प्रोफाइल को अपडेट किया जा रहा है। पोर्टल पर सभी जानकारियां फीड करने के बाद 20 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मार्गदर्शन कक्ष से छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की जा रही है।

-प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी, रादुविवि

Created On :   17 May 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story