IPL 2025: प्लेऑफ से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एम चिन्नास्वामी नहीं इस मैदान पर होगी RCB-SRH की भिड़ंत

प्लेऑफ से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एम चिन्नास्वामी नहीं इस मैदान पर होगी RCB-SRH की भिड़ंत
  • प्लेऑफ से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला
  • ईकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा IPL 2025 का 62वां मैच
  • पहले RCB के होमग्राउंड पर खेला जाने वाला था यह मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन काफी शानदार दिखाई दे रही है। टीम ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 8 मौकों पर जीत हासिल हुई है। इन 8 मैचों में जीत के साथ टीम 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर काबिज है। इसी के साथ टीम ने प्लऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। अब आरसीबी का अगला टारगेट पॉइंट्स टेबल पर अपने पहले स्थान को सेक्योर करना होगा। जिसके लिए उन्हें लीग स्टेज में अपने अगले दो मैचों में जीतने की जरूरत होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लीग स्टेज में अपने आखिरी दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद (23 मई) और लखनऊ सुपर जायंट्स (27 मई) से भिड़ने वाली है। बता दें, टीम का पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था। ये एक सप्ताह के सस्पेंशन के बाद खेला गया पहला मैच था। लेकिन बारिश की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आखिरी बचे दो मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।

घरेलू मैदान के बजाय ईकाना स्टेडियम पर उतरेगी RCB

दरअसल, बीसीसीआई ने आज यानी मंगलवार 20 मई को टूर्नामेंट के प्लेऑफ के नए वेन्यू का ऐलान किया। साथ ही बोर्ड ने आरसीबी और सनराइजर्स के बीच शुक्रवार 23 मई को खेला जाने वाला मैच संख्या 65 जो कि पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाने वाला था, अब लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा।

बरसात की वजह से रद्द हुआ था RCB-KKR के बीच मुकाबला

बताते चलें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला बेंगलुरु के मौसम को देखते हुए लिया है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बीते शनिवार 17 मई को खेले गए मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। भारी बारिश और गीले आउट फील्ड के चलते उस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका था।

Created On :   20 May 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story