Breaking News: आज की बड़ी खबरें 01 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 1 Aug 2025 11:18 AM IST
चांदी की कीमत घटी
बात करें चांदी की कीमत की तो यह 1 लाख 15000 रुपए के नीचे आ गई है। आज सिल्वर के रेट में बीते दिन के मुकाबले करीब 3000 रुपए प्रति किलोग्राम तक की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद आज अधिकांश शहरों में चांदी की कीमत 1,14,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
- 1 Aug 2025 11:05 AM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, आज पटना में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 105.60 रुपए और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 91.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुड़गांव में पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 95.44 रुपए और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 87.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, नोएडा में पेट्रोल 10 पैसे कम होकर 94.77 रुपए और डीजल 12 पैसे घटकर 87.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार भुवनेश्वर में पेट्रोल 39 पैसे कम होकर 101.16 रुपए और डीजल 37 पैसे घटकर 92.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 1 Aug 2025 10:55 AM IST
महानगरों में ईंधन की कीमत स्थिर
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.03 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.61 रुपए प्रति लीटर है।
- 1 Aug 2025 10:45 AM IST
कच्चे तेल की कीमत बढ़ी
बात करें कच्चे तेल की कीमतों की तो इसमें बीते दिन की अपेक्षा मामूली गिरावट देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (01 अगस्त 2025) की सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 71.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, एक दिन पहले कच्चे तेल कीमत 72.36 डॉलर प्रति बैरल थी।
- 1 Aug 2025 10:38 AM IST
भारतीय रुपया सपाट
भारतीय रुपया में पिछले बंद के मुकाबले शुक्रवार की सुबह कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला और यह 87.58 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले गुरुवार की सुबह रुपया 87.71 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 87.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 1 Aug 2025 10:25 AM IST
निफ्टी 24750 से नीचे
कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (01 अगस्त 2025, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.20 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,721.15 के स्तर पर खुला।
- 1 Aug 2025 10:15 AM IST
सेंसेक्स में 146 अंकों की गिरावट
कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (01 अगस्त 2025, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 146.19 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,039.39 के स्तर पर खुला।
- 1 Aug 2025 10:01 AM IST
ईडी का शिकंजा मनी लॉन्ड्रिंग केस में वसई-विरार के पूर्व आयुक्त अनिल पवार को समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वसई-विरार महानगरपालिका के पूर्व आयुक्त अनिल पवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है। अनिल पवार समेत कुल छह लोगों को जांच एजेंसी ने पेश होने को कहा है। यह कार्रवाई उस समय तेज हुई जब बुधवार को ईडी ने अनिल पवार से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान एजेंसी को 1.33 करोड़ रुपये की नकदी, कई अहम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। बरामद दस्तावेजों में पवार के नाम या उनसे जुड़ी शेल कंपनियों की जानकारी शामिल है, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर अवैध पैसों को वैध दिखाने के लिए किया गया।
- 1 Aug 2025 9:50 AM IST
ईडी का शिकंजा मनी लॉन्ड्रिंग केस में वसई-विरार के पूर्व आयुक्त अनिल पवार को समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वसई-विरार महानगरपालिका के पूर्व आयुक्त अनिल पवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है। अनिल पवार समेत कुल छह लोगों को जांच एजेंसी ने पेश होने को कहा है। यह कार्रवाई उस समय तेज हुई जब बुधवार को ईडी ने अनिल पवार से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान एजेंसी को 1.33 करोड़ रुपये की नकदी, कई अहम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। बरामद दस्तावेजों में पवार के नाम या उनसे जुड़ी शेल कंपनियों की जानकारी शामिल है, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर अवैध पैसों को वैध दिखाने के लिए किया गया।
- 1 Aug 2025 9:42 AM IST
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का दावा,'बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, हुई गोलीबारी'
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार एक बार फिर कानून व्यवस्था के मामले में घिरते हुए नजर आ रही है। गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया है कि इनकी सरकार में अपराधी बेखौफ होकर लोगों को निशाना बना रहे हैं और उनके बेटे पर गोलीबारी हुई है।
Created On :   1 Aug 2025 8:03 AM IST