Breaking News: आज की बड़ी खबरें 01 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 1 May 2025 2:55 PM IST
Satna News: धर्मनगरी चित्रकूट में इंस्पेक्टर समेत पुलिस के सिर्फ 27 जवान
एमपी-यूपी के संधि स्थल पर स्थित धर्म नगरी चित्रकूट में जरूरत के मान से पुलिस बल नाकाफी है। राज्य शासन से पवित्र तीर्थ घोषित चित्रकूट के पुलिस थाने में कुल पुलिस बल तकरीबन 27 है? इस फोर्स में एक इंस्पेक्टर, एक एसआई, 4 एएसआई, 5 हेड कांस्टेबल और लगभग 16 कांस्टेबल हैं।
- 1 May 2025 2:45 PM IST
Satna News: ऑटो पलटने से महिला की मौत, 4 बच्चों समेत 5 घायल
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत करही के पास ऑटो पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं 4 बच्चों समेत 5 लोग घायल हो गए।
- 1 May 2025 2:34 PM IST
Satna News: थाने में पुलिसकर्मी को गोली मारने का आरोपी पुलिस को दे गया चकमा
जैतवारा थाने की बैरक में घुसकर हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग (36) को गोली मारने का आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू पुत्र विवेक शर्मा (20), निवासी मेहुती, हाल संतोषी विहार कॉलोनी, थाना कोलगवां, दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
- 1 May 2025 2:24 PM IST
Satna News: नरो हिल्स क्षेत्र से माफिया काट ले गया 35 हजार से ज्यादा सागौन के पेड़
जैव-विविधता विरासत स्थल के तौर पर विकसित किए जा रहे नरो हिल्स के जंगलों से लगातार इमारती लकड़ी की कटाई की जा रही है, जिसमें वन विभाग के ही कुछ कर्मचारियों पर माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लग रहा है।
- 1 May 2025 2:20 PM IST
Satna News: डीजल के अवैध परिवहन पर टैंकर जब्त, अपराध दर्ज
कोठी पुलिस ने अवैध रूप से डीजल का परिवहन कर रहे टैंकर को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
- 1 May 2025 2:05 PM IST
Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत हरमल्ला गांव में सूने घर का ताला तोडक़र लाखों की चोरी
सिविल लाइन थाना अंतर्गत हरमल्ला गांव में चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि प्राइवेट कंपनी के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत रजनीश शुक्ला की पत्नी भोपाल गई हुई थी।
- 1 May 2025 1:55 PM IST
Chhindwara News: एक साथ एक दूजे के हुए 928 जोड़े, बारात लेकर डीडीसी कॉलेज पहुंचे सांसद
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बुधवार को 928 जोड़े एक साथ एक दूजे के हुए। स्थानीय इनर ग्राउंड में आयोजित हुए सामूहिक विवाह के कार्यक्रम मेें मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नव वर-वधु को वर्चुअल आशीर्वाद दिया।
- 1 May 2025 1:45 PM IST
Chhindwara News: अलर्ट...गर्म हवाओं के थपेड़े बिगाड़ रहे स्वास्थ्य, 30 दिन में लू के 61 पेशेंट पहुंचे अस्पताल
अप्रैल माह की शुरूआत से गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। गर्म हवाओं के थपेड़े अब लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ रहे है। पिछले 30 दिनों के आंकड़े देखे जाए तो लू की चपेट में आए 61 पेशेंट जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे।
- 1 May 2025 1:35 PM IST
Chhindwara News: तीन मौतें...सर्पदंश और फांसी से दो की मौत, मकान में मिला युवक का शव
जिले के तीन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक तीन अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे समेत तीन लोगों की जान चली गई। शिवपुरी के झुर्रे माथनी में मंगलवार रात एक बच्चे को सांप ने डंस लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया था।
- 1 May 2025 1:25 PM IST
Chhindwara News: अंधे हत्याकांड का खुलासा...पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार
नागपुर रोड स्थित लिंगा बाइपास पर रविवार सुबह क्षतविक्षत हालत में शव मिला था। मृतक की शिनाख्त सेमाढाना निवासी 55 वर्षीय अशोक धुर्वे के रूप में हुई थी। मृतक के गले में रस्सी फंसे होने से उमरानाला चौकी पुलिस मामले को संदेहास्पद मानकर जांच शुरू कर रही थी।
Created On :   1 May 2025 8:00 AM IST