Breaking News: आज की बड़ी खबरें 04 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 04 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
04 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 4 May 2025 9:38 AM IST

    तमिलनाडु के तिरुवारुर में भीषण सड़क हादसा, वैन-बस की टक्कर में 4 की मौत

    तमिलनाडु के तिरुवारुर जिले के थिरुथुरैपोंडी क्षेत्र के करुवेप्पनचेरी गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब केरल से वेलनकन्नी जा रही एक ओमनी वैन की सरकारी बस से आमने-सामने टक्कर हो गई।

  • 4 May 2025 9:21 AM IST

    इजरायली प्रधानमंत्री ने अजरबैजान यात्रा स्थगित की

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अजरबैजान की अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी है। उनके कार्यालय की ओर से यह जानकारी साझा की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतन्याहू की यात्रा बुधवार से शुरू होकर पांच दिनों तक चलने वाली थी। शनिवार को जारी बयान एक में कहा गया कि गाजा पट्टी और सीरिया में हालिया घटनाक्रम के साथ-साथ व्यस्त राजनीतिक और सुरक्षा कार्यक्रम के कारण प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अजरबैजान की अपनी यात्रा को स्थगित कर बाद की तारीख के लिए टाल दिया है। प्रधानमंत्री ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को उनके निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया तथा दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों की सराहना की।

  • 4 May 2025 9:04 AM IST

    आईपीएल 2025 सीएसके की 'तीसरी सबसे करीबी हार' में आरसीबी को मिली 'ऐतिहासिक जीत'

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मुकाबले में दो रनों से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है और अंतिम पायदान पर मौजूद सीएसके के आंकड़े और भी खराब होते जा रहे हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में सीएसके की टीम इतने ही विकेट खोकर 211 रनों पर सीमित रही। आरसीबी की ओर से 14 गेंदों पर 53 की आतिशी पारी खेलने वाले रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

  • 4 May 2025 8:40 AM IST

    विदेश मंत्री जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की

    पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बात की। रूसी विदेश मंत्री से बात करते हुए जयशंकर ने भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

  • 4 May 2025 8:33 AM IST

    बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बदरी विशाल के दर्शन

    उत्तराखंड के चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही 'जय बदरी विशाल' के जयकारों से संपूर्ण धाम गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। सीएम धामी ने इस दौरान श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

  • 4 May 2025 8:07 AM IST

    श्रीगंगानगर में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार

    राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को रायसिंह नगर के पास एक पाकिस्तानी रेंजर को घुसपैठ के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ के जवान सीमा पर

  • 4 May 2025 8:03 AM IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंथनी अल्बनीज को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने और आम चुनावों में उनकी बड़ी जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि वे अल्बनीज के साथ मिलकर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत होते रणनीतिक रिश्तों को और आगे बढ़ाने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के साझा लक्ष्य को आगे ले जाने के लिए उत्सुक हैं।

Created On :   4 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story