Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 7 May 2025 1:24 PM IST
Jabalpur News: "निदान' के लाल-पीले इंडिकेशन से पता चलेगा बिजली कब आएगी
बिजली कम्पनी का नया पोर्टल अब शिकायतों को ज्यादा तेजी से निपटाएगा। कम्पनी द्वारा लाॅन्च किये गए निदान के अपडेट वर्जन में बिजली जाने की स्थिति में पोर्टल लाल-पीले रंग के संकेत भेजकर बताएगा कि विद्युत आपूर्ति बहाल होने में कितना वक्त लगेगा।
- 7 May 2025 1:16 PM IST
'हम सभी के लिए गर्व का दिन', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लेकर पहला रिएक्शन आ गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गर्व का दिन है। पीएम मोदी ने बुधवार ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद कैबिनेट की मीटिंग हुई, पीएम इसमें भी शामिल रहे। कैबिनेट ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की है।
- 7 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 07-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.75 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 6 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.02 प्रतिशत बढ़ी हैं।
- 7 May 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 07-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.39 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 6 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.02 प्रतिशत बढ़ी हैं।
- 7 May 2025 1:00 PM IST
सोने की कीमत बढ़ी
सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं, कभी रेट बढ़ते हैं तो कभी कमी देखने को मिलती है। फिलहाल, सोने की कीमत में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की बढ़त देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,900 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
- 7 May 2025 12:50 PM IST
चांदी की कीमत बढ़ी
सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं, कभी रेट बढ़ते हैं तो कभी कमी देखने को मिलती है। फिलहाल, बात करें चांदी की कीमत की, तो इसमें बीते दिन की तुलना में 2100 रुपए प्रति किलोग्राम तक की बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद अधिकांश शहरों में आज सिल्वर का रेट 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।
- 7 May 2025 12:40 PM IST
निफ्टी 24400 से नीचे
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (07 मई 2025, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। फिलहाल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 3.15 अंक यानि कि 0.013 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,382.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 7 May 2025 12:30 PM IST
सेंसेक्स 8.58 अंक गिरा
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (07 मई 2025, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। फिलहाल, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 8.58 अंक यानि कि 0.011 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,632.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 7 May 2025 12:20 PM IST
भारतीय रुपया में गिरावट
भारतीय रुपया में बुधवार को पिछले बंद के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 84.62 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 84.31 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 84.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 7 May 2025 12:10 PM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज भुवनेश्वर में पेट्रोल और डीजल 01-01 पैसे बढ़कर क्रमश: 100.94 रुपए और 92.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 06-06 पैसे कम होकर क्रमश: 95.04 रुपए और 87.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे घटकर 94.71 रुपए और डीजल 48 पैसे महंगा होकर 87.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल और डीजल 01-01 पैसे बढ़कर क्रमश: 94.57 रुपए और 87.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Created On :   7 May 2025 8:03 AM IST