Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 7 May 2025 12:00 PM IST
कच्चे तेल की कीमत में मामूली बढ़त
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (07 मई 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 59.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि, बीते दिन कच्चा तेल 58.06 डॉलर प्रति बैरल था।
- 7 May 2025 11:59 AM IST
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान से कहा- ‘औकात में रहो’
पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलाम करते हुए गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर करते हुए कहा कि कुल चार युद्ध हुए और पाक हमसे कभी जीत नहीं सका, तो मैं कह सकता हूं कि उन्हें औकात में रहना चाहिए। इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए मनोज मुंतशिर ने लिखा, “औकात में रहो।”
- 7 May 2025 11:14 AM IST
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपारल मनोज सिन्हा ने सीमावर्ती जिलो में स्थिति का लिया जायजा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने कहा, "मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैंने डीसी को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और भोजन, आवास, चिकित्सा और परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।"
- 7 May 2025 11:08 AM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दी प्रतिक्रिया
ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं सेनाओं और प्रधानमंत्री मोदी का साधुवाद करती हूं कि उनकी निर्णायक शक्ति ने देश के 140 करोड़ भारतीयों को सम्मान दिलाया। पूरे भारत में एक संतोष की अनुभूति महसूस की जा रही है कि अगर कोई भारत को किसी भी तरह से छेड़ने की कोशिश करेगा तो हमारी सेनाएं और सरकार उसको छोड़ेगी नहीं।"
- 7 May 2025 10:53 AM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी पूरी जानकारी
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी। उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें। यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था।"
- 7 May 2025 10:14 AM IST
जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान बंद
एयर फोर्स की ओर से की गई कार्रवाई के बाद भारत के सभी राज्यों में स्थिति सामान्य है. वहीं, भारत की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं। अभी तक स्कूलों को लेकर कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। ऐसे में अन्य राज्यों में बच्चों को स्कूल भेजा जा सकता है. हालांकि, अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले स्कूल प्रशासन के मैसेज या मेल जरूर देख लें कि उन्होंने स्कूल बंद रखने आदि का कोई फैसला तो नहीं लिया है।
- 7 May 2025 9:12 AM IST
भारतीय सेना ने आधी रात डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा था। जवाब में भारतीय सेना ने आधी रात डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और कम से कम 90 आतंकी मारे गए।
- 7 May 2025 8:40 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने लिया बदला
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पड़ोसी के जारी तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइलें दागीं। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है।
- 7 May 2025 8:27 AM IST
नौ जगहों पर आतंकी ढांचे तबाह
पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय महिलाओं के मस्तक से 15 दिन पहले जो सिंदूर उजाड़े थे, भारत ने उसका प्रतिशोध ले लिया। 6 और 7 मई की दरमियानी रात देश के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। घातक ड्रोन और मिसाइलों से हुए इस हमलों के जरिए नौ जगहों पर आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया गया
- 7 May 2025 8:12 AM IST
भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया
भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, बाघ, गुलपुर, भिंबेर और शकरगढ़ में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया।
Created On :   7 May 2025 8:03 AM IST