Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 11 Aug 2025 10:49 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए 184 नए फ्लैटों का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 नए बहुमंजिला फ्लैट का उद्घाटन किया। ये सभी फ्लैट टाइप-VII श्रेणी के हैं। यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू भी शामिल हुए।
- 11 Aug 2025 10:37 AM IST
श्रीलंकाई नौसेना की गिरफ्तारियों के खिलाफ रामेश्वरम में तमिलनाडु के मछुआरे ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
तमिलनाडु के रामेश्वरम में मछुआरा समुदाय ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। यह हड़ताल श्रीलंकाई नौसेना द्वारा सात भारतीय मछुआरों को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पार करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के विरोध में शुरू की गई है।
- 11 Aug 2025 10:21 AM IST
नेताला के पास भूस्खलन से उत्तरकाशी-गंगनानी मार्ग अवरुद्ध, घंटों यातायात बाधित
उत्तरकाशी से गंगनानी जाने वाले मार्ग पर नेताला के पास बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे वाहनों की आवाजाही बुरी तरह बाधित हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सुबह हुए भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है, जिससे गंगनानी क्षेत्र तक पहुंच बंद हो गई है।
- 11 Aug 2025 10:20 AM IST
सलमान खान शुरू करना चाहते हैं 'लुका-छिपी' और ‘चोर-पुलिस’ जैसी लीग
वर्ल्ड पैडल लीग के तीसरे सीजन के शुभारंभ में सुपरस्टार सलमान खान ने शिरकत की, जहां उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि वह 'लुका-छिपी' और 'चोर पुलिस' जैसे क्लासिक बचपन के खेलों के लिए अपनी खुद की लीग बनाना चाहते हैं। सलमान ने कहा, “मैं कंचे, गिल्ली-डंडा, चेन कुक, लुका-छिपी और चोर-पुलिस जैसी लीग शुरू करना चाहूंगा। साथ ही, पढ़े-लिखे लोगों के लिए ‘डॉक्टर-डॉक्टर’ लीग भी खोलना चाहता हूं।”
- 11 Aug 2025 10:08 AM IST
भाजपा नेता दिलीप घोष ने पाक सेना प्रमुख को ‘गुंडा’ करार दिया
पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को गुंडा बताते हुए उनके हालिया भड़काऊ बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुनीर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देगा।
- 11 Aug 2025 10:00 AM IST
कांग्रेस के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को लिखा पत्र, बातचीत के लिए बुलाया
भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश को एक पत्र लिखकर दोपहर 12 बजे बैठक के लिए आमंत्रित किया है। यह बैठक राजधानी दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन, अशोक रोड के सातवें माले पर स्थित सुकुमार सेन हॉल में आयोजित होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए पत्र में जयराम रमेश के 10 अगस्त 2025 को लिखे गए पत्र का संदर्भ देते हुए कहा गया है कि उसमें व्यक्त अनुरोध पर विचार किया गया है और आयोग ने संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए समय निर्धारित कर दिया है।
- 11 Aug 2025 9:52 AM IST
INDI ब्लॉक के मार्च से पहले प्रमोद तिवारी का बयान
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर कहा, राहुल गांधी, गांधी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहे हैं। चुनाव आयोग विचार करने को तैयार नहीं है। सभी जानते हैं कि चुनाव आयोग किसके दबाव में है। गांधी जी ने जिस तरह आजादी के लिए डांडी मार्च किया था वैसे ही हम भी लोकतंत्र बचाने के लिए संसद से निर्वाचन आयोग तक मार्च करेंगे।
- 11 Aug 2025 9:42 AM IST
तुर्की में 6.1 तीव्रता का भूकंप, एक व्यक्ति की मौत
तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के अनुसार, यह भूकंप रविवार शाम 7 बजकर 53 मिनट पर सिंदिरगी जिले में आया। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि 81 साल के एक बुजुर्ग को बचाने के बाद उनकी मौत हो गई। कई लोग घायल हुए और 15 से ज्यादा इमारतें गिर गईं।
Created On :   11 Aug 2025 8:00 AM IST