Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 11 Aug 2025 3:58 PM IST
ईसी पर राहुल गांधी के आरोपों के बाद पीके ने कहाचुनाव आयोग को जांच करके अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "पूरे विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ सार्वजनिक तौर पर बात रखी है। चुनाव आयोग को जांच करके अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए। SIR पर हमारा कहना है कि चुनाव आयोग 23 साल बाद इस तरह की प्रक्रिया कर रहा है, उसका कारण बताना पड़ेगा कि SIR क्यों कर रहे हो। गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि बांग्लादेशी और नेपाल से घुसपैठिए आ गए। क्या गृह मंत्री कह रहे हैं कि केंद्र और राज्य में उनकी सरकार होते हुए घुसपैठिए आ गए और उन्होंने वोट बनवा ली?
#WATCH पटना(बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "पूरे विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ सार्वजनिक तौर पर बात रखी है। चुनाव आयोग को जांच करके अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए... SIR पर हमारा कहना है कि चुनाव आयोग 23 साल बाद इस तरह की… pic.twitter.com/xOKHQvtbR0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2025 - 11 Aug 2025 3:45 PM IST
मनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुको ने सुनवाई से किया इनकार, याचिकाकर्ता ने वापस ली याचिका
सुप्रीम कोर्ट में आज बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील घनश्याम उपाध्याय की उस याचिका पर सुनवाई होनी थी, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनने से मना कर दिया, उसके बाद पिटीशन कर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली। इससे पहले पिटीशनकर्ता ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी, बार बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने कोई एक्शन लिया है, उसके बाद उसने सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया।
- 11 Aug 2025 3:35 PM IST
भूपेश बघेल केस में सिब्बल ने धारा 44A को बेहद अहम बताते हुए उस पर भी तत्काल सुनवाई की मांग की
भूपेश बघेल ने ईडी की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा खुलेआम घूम रहे नॉन-बेलेबल वारंटियों के बयानों के आधार पर उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी पुराने केस को बिना कोर्ट की अनुमति दोबारा खोल रही है, जो कानून की मूल भावना के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि PMLA की धारा 50 के तहत आरोपी से ही गवाही ली जा रही है, जो जस्टिस की मूल अवधारणा के विरुद्ध है।
- 11 Aug 2025 3:16 PM IST
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, अपनी याचिका में बघेल ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (पीएमएलए) की धारा 44, 50 और 63 को असंवैधानिक करार देने की मांग की है। बघेल का कहना है कि ये प्रावधान मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं, क्योंकि इनके तहत ईडी को किसी भी व्यक्ति को समन करने और उसके खिलाफ बयान देने के लिए बाध्य करने का अधिकार मिलता है। आपको बता दें जांच एजेंसी ने शराब घोटाले के आरोपों में पूर्व सीएम पर इन धाराओं में केस दर्ज किया है।
- 11 Aug 2025 2:24 PM IST
कंटेनर की चपेट में आकर मां मृत, बेटा हुआ गंभीर
छपारा थाना अंतर्गत गनेशगंज के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने जा रहे बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
- 11 Aug 2025 2:00 PM IST
सीलादेही में बन रहा पेंच पार्क का नया दफ्तर
पेंच टाइगर रिजर्व के नए कार्यालय का सीलादेही में निर्माण प्रारंभ हो गया है। कार्यालय का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। सीलादेही में बन रहे कार्यालय का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
- 11 Aug 2025 1:54 PM IST
मरीजों की सुरक्षा भगवान भराेसे, लिफ्ट ऑपरेटर गायब
शहर के लालबाग क्षेत्र स्थित वी-2 मॉल में लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा हुआ था। हादसे में छह महिलाओं के पैरों की हड्डी टूट गई थी। इस हादसे से जिला अस्पताल प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया है।
- 11 Aug 2025 1:41 PM IST
चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, दिनदहाड़े घर में घुसकर की थी चोरी
शहर में सक्रिय चोर गैंग ने शनिवार दोपहर में एक मकान में घुसकर रुपए और जेवर से भरा बैग उड़ा लिया था। प्रार्थी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। जिसमें एक संदिग्ध युवती और कुछ युवक दिखाई दे थे।
- 11 Aug 2025 1:36 PM IST
दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नागरिक प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किए हैं। सुको के निर्देशों में आवारा कुत्तों को पकड़ने, कुत्तों को जीवाणु रहित करने और उन्हें आश्रय गृह में रखने के निर्देश शामिल हैं। टॉप कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई करने में अड़ंगा डालता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करें।
- 11 Aug 2025 1:32 PM IST
तालाब में डूबे बुजुर्ग की 16 घंटे बाद मिली लाश
रामनगर थाना क्षेत्र के सुलखमा गांव में मवेशी चराने गए बुजुर्ग की बाणसागर बांध से लगे तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिसकी लाश 16 घंटे बाद बरामद की गई है।
Created On :   11 Aug 2025 8:00 AM IST