Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 11 July 2025 5:43 PM IST
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करेगा टॉप कोर्ट
देश की सर्वोच्च अदालत कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। टॉप कोर्ट आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित कार्टून साझा करने वाले कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। कार्टूनिस्ट की याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई होगी।
- 11 July 2025 5:16 PM IST
25 जुलाई को तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन
एआईसीसी इंदिरा भवन दिल्ली में ओबीसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अनिल जयहिंद के साथ 25 जुलाई 2025 को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन को लेकर दिल्ली प्रदेश ओबीसी विभाग के चेयरमैन राजीव वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारीयों की बैठक हुई जिसमें एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र बघेल जी, प्रदेश प्रभारी OBC सुरेंद्र कुमार सहित सभी जिला चेयरमैन एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए
- 11 July 2025 5:02 PM IST
कैंटीन कर्मचारी की शिवसेना विधायक ने की पिटाई
मुंबई के चर्चगेट की एक कैंटीन में खाने को लेकर गायकवाड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, विधायक थप्पड़ तक ही नहीं रूका, रौंब दिखाते हुए विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को इतना मारा कि वह जमीन पर गिर पड़ा। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और गायकवाड़ की किरकिरी शुरू हो गई
- 11 July 2025 5:00 PM IST
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज
महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बुलढाना से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। विधायक पर कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने खराब खाने की गुणवत्ता को लेकर आकाशवाणी के एक विधायक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारा था।
- 11 July 2025 4:38 PM IST
हमारी दिल्ली यात्रा बहुत फलदायी रही- डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "हमारी दिल्ली यात्रा बहुत फलदायी रही। सरकार और कर्नाटक राज्य के हित में, हमने कुछ परियोजनाओं के संबंध में माँगें रखी हैं। मैंने सभी प्रस्ताव जमा कर दिए हैं।
- 11 July 2025 4:30 PM IST
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात, अटकलों का बाजार -गर्म
कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही सियासी अटकलबाजी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने पार्टी हाईकमान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार और गर्म हो रहा है, बीजेपी इसे लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है। बीजेपी का कहना है कि कर्नाटक के लोगों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा धोखा दे रहे है।
- 11 July 2025 4:18 PM IST
कांग्रेस 25 जुलाई को दिल्ली में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन आयोजित करेगी
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस 25 जुलाई को ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन आयोजित करेगी। कांग्रेस पार्टी का ओबीसी विभाग नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25 जुलाई को ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन में देश भर से कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।
- 11 July 2025 4:06 PM IST
गुरुग्राम में जलभराव पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया
गुरुग्राम में जलभराव पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "गुड़गांव जब बसा था तब राज्य में विपक्ष की सरकार थी। जब भी कोई शहर बसता है तो नालियों, सड़कों की प्लानिंग उसी समय करनी होती है। बसे हुए शहर में नालियां नहीं खोदी जा सकती। उस समय इन्होंने खोदी नहीं परिणामस्वरूप आज पानी निकलने के रास्ते नहीं हैं। वहां पर अंधाधुंध कंस्ट्रक्शन हुई है। उन्होंने शहर को बसाने के लिए कोई प्लान नहीं बनाया। जिस कारण से आज लोगों को कष्ट भुगतना पड़ता है।"
- 11 July 2025 3:55 PM IST
छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "विष्णु देव साय की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता को तीसरी बार बिजली का झटका लगा है। अभी 1.8% बिजली के दरों में वृद्धि की गई है। एक तरफ लगातार महंगाई बढ़ रही है। दूसरी तरफ किसान खाद बीज के लिए परेशान है। पाठशाला बंद हो रही हैं। बिजली का झटका लगातार विष्णु देव दे रहे हैं। ये किसी भी लोकप्रिय सरकार के लिए उचित कदम नहीं है।"
- 11 July 2025 3:41 PM IST
संज्ञान लेते हुए, मुंबई पुलिस का मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज करने की है तैयारी
संज्ञान लेते हुए, मुंबई पुलिस का मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में है, जिन्होंने कथित तौर पर खराब खाने की गुणवत्ता को लेकर आकाशवाणी के एक विधायक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारा था। यह मामला कैंटीन कर्मचारी को मुक्का मारने का एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है।
Created On :   11 July 2025 8:05 AM IST