Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 11 Jun 2025 11:10 AM IST
सोने की कीमत में राहत
भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर दोनों ही ही कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है। लेकिन, आज यलो मेटल यानि कि सोने की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 97,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
- 11 Jun 2025 11:00 AM IST
भारतीय रुपया में बढ़त
भारतीय रुपया में बुधवार को बढ़त देखने को मिली और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त के साथ 85.51 पर खुला। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 85.62 पर खुला था और शाम को यह 85.62 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
- 11 Jun 2025 10:50 AM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज नई दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपए और डीजल 90.03 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 92.02 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपए और डीजल 92.39 रुपए प्रति लीटर है। गुड़गांव में पेट्रोल 95.25 रुपए और डीजल 88.10 रुपए प्रति लीटर है और नोएडा में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर है।
- 11 Jun 2025 10:40 AM IST
निफ्टी 25,145 पर पहुंचा
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (11 जून 2025, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। फिलहाल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.20 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत बढ़कर 25,145.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 11 Jun 2025 10:30 AM IST
सेंसेक्स में 86 अंकों की तेजी
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (11 जून 2025, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। फिलहाल, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 86.42 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत बढ़कर 82,478.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 11 Jun 2025 10:10 AM IST
कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट
बात करें कच्चे तेल की कीमतों की तो इसमें बीते दिन के मुकाबले आज मामूली गिरावट देखी गई है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (11 जून 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 64.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, बीते दिन भी इसमें मामूली बढ़त देखी गई थी और यह 65.40 डॉलर प्रति बैरल पर था।
- 11 Jun 2025 9:59 AM IST
‘थप्पड़ कांड’ पर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'यह ओम प्रकाश राजभर की साजिश'
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान थप्पड़ मारे जाने की घटना को सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की साजिश बताया है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, " ये साजिश ओपी राजभर ने रची थी। कुछ लोगों को हमारे राजनीतिक दल के विस्तार से जलन हो रही है। वे इसे पचा नहीं पा रहे हैं कि भला यह कैसे आगे बढ़ रहा है, इसलिए ये लोग अब अपनी घटिया हरकत पर उतर चुके हैं।"
- 11 Jun 2025 9:47 AM IST
नजफगढ़ पुलिस मुठभेड़ में काला जठेड़ी गैंग का शूटर अरेस्ट
दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। नजफगढ़ इलाके से मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग का एक शूटर गिरफ्तार किया गया है। 21 साल के शातिर अपराधी का नाम जग्गी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात नजफगढ़-ढांसा रोड के पास सुरेहरा चौक से कैर गांव जाने वाले रास्ते पर काला जठेड़ी गैंग के शूटर सुहैल उर्फ जग्गी (21) को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। शूटर के पास से पुलिस ने मौके से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सुहैल पर जमीन हड़पने और गोलीबारी के मामले दर्ज हैं।
- 11 Jun 2025 9:41 AM IST
यमन के हूती समूह ने ली इजरायल के हवाई अड्डे पर मिसाइल अटैक की जिम्मेदारी
यमन के हूती समूह ने इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर दो मिसाइल हमले करने की जिम्मेदारी ली है। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने 'अल-मसीरा टीवी' पर कहा, "हमने दो बैलिस्टिक मिसाइल्स से तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया। इनमें से एक हाइपरसोनिक मिसाइल थी।
- 11 Jun 2025 9:34 AM IST
अमेरिकी विदेश विभाग ने 'कश्मीर मध्यस्थता' के मामले को उठाया, भारत कर चुका बाहरी हस्तक्षेप की बात को खारिज
भारत के द्विपक्षीय कश्मीर विवाद में बाहरी हस्तक्षेप की बात को बार-बार खारिज करने के बावजूद अमेरिका ने एक बार फिर कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की बात दोहराई है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्यस्थता करने की कोशिश करते हैं, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
Created On :   11 Jun 2025 8:00 AM IST