Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 12 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
12 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 12 July 2025 7:26 PM IST

    बिहार में एक महिला नर्स को अज्ञात बदमाशो ने मारी गोली

    बिहार में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नूरसराय इलाके से आया है, जहां पर एक महिला सुशीला कुमारी को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह प्रदेश की राजधानी पटना मेडिकल एंड अस्पताल (PMCH) में ग्रेड ए नर्स के पद पर कार्यरत थी। 

  • 12 July 2025 5:56 PM IST

    बर्थडे स्पेशल 40 पार के बाद भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं - फाफ डु प्लेसिस

    फाफ डु प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को प्रिटोरिया में हुआ था। डु प्लेसिस की गिनती न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका, बल्कि विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। 40 साल की उम्र पार करने के बावजूद क्रिकेट के मैदान पर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आज भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहा है।

  • 12 July 2025 4:55 PM IST

    महाराष्ट्र सरकार विधायक रोहित पवार को परेशान कर रही है आनंद दुबे

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाला मामले में एनसीपी (शरद पवार गुट) विधायक रोहित पवार के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर करने पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।

  • 12 July 2025 4:36 PM IST

    केंद्र लगातार रोजगार के नए अवसर सृजित कर रहा है - भागीरथ चौधरी

    राजस्‍थान के अजमेर में 16वां रोजगार मेला आयोजित हुआ। रोजगार मेले के तहत रेलवे, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग व गृह मंत्रालय के कुल 128 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और अजमेर के डीआरएम राजू भूतड़ा भी उपस्थित रहे।

  • 12 July 2025 4:00 PM IST

    'बच्चा गलती करे तो समझाना परिवार की जिम्मेदारी', राधिका हत्याकांड पर बोले महावीर फोगाट

    टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या 10 जुलाई को उनके ही पिता ने गोली मारकर कर दी। द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने इस घटना की निंदा की। उनका मानना है कि अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो परिवार की जिम्मेदारी उसे समझाने की होती है। महावीर फोगाट ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "मैं इस घटना की निंदा करता हूं। अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो परिवार की जिम्मेदारी होती है कि उसे समझाया जाए।"

  • 12 July 2025 3:50 PM IST

    ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। पीएम मोदी से सीएम माझी की यह मुलाकात ओडिशा में विकास कार्यों को गति देने और केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुख्यमंत्री माझी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं ओडिशा के विकास के लिए उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं।”

  • 12 July 2025 3:45 PM IST

    दीपिका पादुकोण ने बताया उनके लिए क्या है 'सेल्फ केयर' का मतलब

    बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मास्क लगाए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने सेल्फ केयर के महत्व पर एक संदेश भी लिखा। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक मिरर सेल्फी शेयर की। अभिनेत्री ने फेस मास्क लगाया हुए, और दर्पण के सामने पोज देते हुए हल्की मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं।

  • 12 July 2025 3:35 PM IST

    शिवगंगा हिरासत में मौत मामला सीबीआई ने शुरू की जांच, आरोपियों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

    तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई मौत के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने शनिवार को खुद इसकी जानकारी दी। सीबीआई ने एक प्रेस रिलीज में बताया, "जांच एजेंसी ने 12 जुलाई 2025 को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के पुलिसकर्मियों के खिलाफ अजीत कुमार की कथित हिरासत में मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है, जो एक मंदिर में मंदिर रक्षक के रूप में तैनात थे।"

  • 12 July 2025 3:26 PM IST

    भुवनेश्वर रोजगार मेले में धर्मेंद्र प्रधान ने 201 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, आर्थिक प्रगति पर दिया जोर

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को भुवनेश्वर के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 201 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह आयोजन पूरे देश में 52,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का हिस्सा था, जिसमें रेलवे, डाक, बैंकिंग और अन्य केंद्रीय विभाग शामिल हैं।

  • 12 July 2025 3:20 PM IST

    उत्तर प्रदेश ने नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में की है क्रांति राजीव रंजन

    केंद्रीय मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जिसने नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में क्रांति की है। दूसरे राज्यों के लिए उत्तर प्रदेश ने प्रेरणा देने का काम किया है।


Created On :   12 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story