Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 July 2025 4:36 PM IST
केंद्र लगातार रोजगार के नए अवसर सृजित कर रहा है - भागीरथ चौधरी
राजस्थान के अजमेर में 16वां रोजगार मेला आयोजित हुआ। रोजगार मेले के तहत रेलवे, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग व गृह मंत्रालय के कुल 128 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और अजमेर के डीआरएम राजू भूतड़ा भी उपस्थित रहे।
- 12 July 2025 4:00 PM IST
'बच्चा गलती करे तो समझाना परिवार की जिम्मेदारी', राधिका हत्याकांड पर बोले महावीर फोगाट
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या 10 जुलाई को उनके ही पिता ने गोली मारकर कर दी। द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने इस घटना की निंदा की। उनका मानना है कि अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो परिवार की जिम्मेदारी उसे समझाने की होती है। महावीर फोगाट ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "मैं इस घटना की निंदा करता हूं। अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो परिवार की जिम्मेदारी होती है कि उसे समझाया जाए।"
- 12 July 2025 3:50 PM IST
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। पीएम मोदी से सीएम माझी की यह मुलाकात ओडिशा में विकास कार्यों को गति देने और केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुख्यमंत्री माझी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं ओडिशा के विकास के लिए उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं।”
- 12 July 2025 3:45 PM IST
दीपिका पादुकोण ने बताया उनके लिए क्या है 'सेल्फ केयर' का मतलब
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मास्क लगाए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने सेल्फ केयर के महत्व पर एक संदेश भी लिखा। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक मिरर सेल्फी शेयर की। अभिनेत्री ने फेस मास्क लगाया हुए, और दर्पण के सामने पोज देते हुए हल्की मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं।
- 12 July 2025 3:35 PM IST
शिवगंगा हिरासत में मौत मामला सीबीआई ने शुरू की जांच, आरोपियों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई मौत के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने शनिवार को खुद इसकी जानकारी दी। सीबीआई ने एक प्रेस रिलीज में बताया, "जांच एजेंसी ने 12 जुलाई 2025 को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के पुलिसकर्मियों के खिलाफ अजीत कुमार की कथित हिरासत में मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है, जो एक मंदिर में मंदिर रक्षक के रूप में तैनात थे।"
- 12 July 2025 3:26 PM IST
भुवनेश्वर रोजगार मेले में धर्मेंद्र प्रधान ने 201 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, आर्थिक प्रगति पर दिया जोर
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को भुवनेश्वर के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 201 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह आयोजन पूरे देश में 52,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का हिस्सा था, जिसमें रेलवे, डाक, बैंकिंग और अन्य केंद्रीय विभाग शामिल हैं।
- 12 July 2025 3:20 PM IST
उत्तर प्रदेश ने नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में की है क्रांति राजीव रंजन
केंद्रीय मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जिसने नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में क्रांति की है। दूसरे राज्यों के लिए उत्तर प्रदेश ने प्रेरणा देने का काम किया है।
- 12 July 2025 3:11 PM IST
आशीष चंचलानी ने एली अवराम संग कंफर्म किया रिश्ता? यूजर्स बोले- कमबैक से पहले कमबैक कर लिया
बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी घटनाओं में बालू माफिया, शराब माफिया, और जमीन माफिया के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। इसमें राजद के अधिकतर लोग संलिप्त हैं।
- 12 July 2025 3:01 PM IST
राजस्थान चूरू में क्रैश हुए जगुआर फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स बरामद
राजस्थान के चूरू जिले में 9 जुलाई (बुधवार) को क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स आखिरकार बरामद कर लिया गया है। हादसे के बाद से लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान यह बड़ी सफलता मिली है। यह जगुआर फाइटर जेट चूरू जिले के भानुदा और सिकराली रोही गांवों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान हादसे के बाद से ही वायु सेना ने व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर रखा था, जिसमें दिल्ली, गुजरात और सूरतगढ़ एयरबेस की टीमें जुटी थीं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और वायुसेना की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंची थीं और कोम्बिंग सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। टीम ने जेट के आगे-पीछे के रूट पर बारीकी से सर्च ऑपरेशन चलाया और ब्लैक बॉक्स तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की।
- 12 July 2025 2:55 PM IST
जगह-जगह खोदे गड्ढे पर नाली से नहीं किया कनेक्ट, लोगों की आफत
बारिश में जलभराव रोकने के लिए नगर निगम क्या कर रहा है। इसकी बानगी त्रिपुरी वार्ड के शास्त्री नगर में देखी जा सकती है। यहां पर बारिश के पानी की निकासी हेतु नाली बनाने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोद दिए लेकिन गड्ढों का नाली से मिलान नहीं कराया।
Created On :   12 July 2025 8:00 AM IST