Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 12 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
12 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 12 July 2025 10:25 AM IST

    दिल्ली: आपसी विवाद के बाद युवक को चाकू से गोदा, AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट

    दिल्ली: आपसी विवाद के बाद युवक को चाकू से गोदा, AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट

  • 12 July 2025 10:12 AM IST

    केरल में निपाह वायरस की दस्तक के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु सतर्क

    केरल के पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में निपाह वायरस के संक्रमण की खबरों के बाद, तमिलनाडु लोक स्वास्थ्य एवं निवारक चिकित्सा निदेशालय ने जनता को आश्वस्त किया है कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि चिकित्सा दल किसी भी संदिग्ध मामले पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं। शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, विभाग ने कहा कि तमिलनाडु में अभी तक निपाह का कोई मामला सामने नहीं आया है और किसी भी संभावित प्रकोप को रोकने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

  • 12 July 2025 9:47 AM IST

    भारत का स्वर्ण भंडार 34.2 करोड़ डॉलर बढ़ा, विदेशी मुद्रा भंडार 699.736 अरब डॉलर पर आरबीआई

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देश का स्वर्ण भंडार सप्ताह के दौरान 34.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 84.846 अरब डॉलर पर पहुंच गया। सोने के साथ-साथ, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 3.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.868 अरब डॉलर हो गए।

  • 12 July 2025 9:38 AM IST

    लाल सागर में नागरिक जहाजों पर फिर से हूती विद्रोहियों का हमला, यूएन प्रमुख ने निंदा की

    यमन में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में नागरिक जहाजों पर फिर से हमले शुरू कर दिए हैं, जिसकी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "दो कमर्शियल जहाजों का डूबना, कम से कम चार क्रू मेंबर्स की मौत और अन्य के घायल होने की घटनाएं इस महत्वपूर्ण जलमार्ग में एक खतरनाक रूप ले रही हैं।"

  • 12 July 2025 9:29 AM IST

    रविवार के दिन करें ये खास उपाय, पाएं धन और सफलता

    श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को रविवार का दिन पड़ रहा है। इस दिन सूर्य देव मिथुन राशि में रहेंगे, वहीं चंद्रमा शाम के 06 बजकर 53 मिनट तक मकर राशि में रहेंगे, इसके बाद कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस दिन भद्रा का साया रहेगा। इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय शाम के 05 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 07 बजकर 21 मिनट तक चलेगा।

  • 12 July 2025 9:19 AM IST

    प्रधानमंत्री मोदी आज 16वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

    रोजगार में तेजी लाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित होने वाले 16वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त उम्मीदवारों को 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्त युवाओं को संबोधित करेंगे।

  • 12 July 2025 9:18 AM IST

    ग्लोबल सुपर लीग-2025 ताहिर का 'चौका', गुरबाज की फिफ्टी! वॉरियर्स की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स पर दमदार जीत

    गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ ग्लोबल सुपर लीग-2025 के चौथे मैच में 66 रन से बड़ी जीत दर्ज की। सीजन की अपनी पहली जीत के साथ वॉरियर्स की टीम अंकतालिका में शीर्ष पायदान पर पहुंच गई है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सीजन का अपना पहला मैच रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेला, जिसमें उसे आठ रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, सीजन में लगातार दूसरी हार के साथ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स पांच टीमों के बीच सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।

  • 12 July 2025 9:06 AM IST

    फील्डिंग सुधारो, बुमराह-सिराज बल्लेबाजी का अभ्यास करें योगराज सिंह

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जब तक भारतीय टीम फील्डिंग में सुधार नहीं करती है, जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। लॉर्ड्स में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट में भारतीय टीम की फिल्डिंग एक बार फिर से निराशाजनक रही है। कई कैच छूटे हैं। इस पर आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, "मैं बहुत बार कह चुका हूं कि कैच मत छोड़ो। हमने इस पारी में 5-6 कैच छोड़े हैं। कम से कम, वो कैच नहीं छूटना चाहिए, जो हाथ में आ रहा हो। अगर टीम ने सभी कैच पकड़े होते, तो इंग्लैंड 300 के अंदर सिमट गई होती।"

  • 12 July 2025 8:52 AM IST

    पहले गोपाल खेमका, अब मार्ट के मालिक विक्रम झा, पटना में अपराधियों ने फिर बनाया व्यापारी को निशाना, गोलियों से भूनकर ली जान

     बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर गोपाल खेमका मर्डर जैसा मामला सामने आया है। एक ओर पुलिस कारोबारी खेमका की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ अपराधियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की रात पटना में एक मार्ट के मालिक विक्रम झा को गोलियों से भून दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पह पहुंची। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि, पटना सिटी एसपी परिचय कुमार ने इस मर्डर की पुष्टि की है। 

  • 12 July 2025 8:39 AM IST

    राहुल और तेजस्वी बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता बन गए हैं- गौरव वल्लभ

    बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर खींचतान जारी है। जहां विपक्ष इसे गरीबों-वंचितों के खिलाफ साजिश बता रहा तो वहीं चुनाव आयोग इसे नियमित प्रक्रिया बता रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव वल्लभ ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रवक्ता बता दिया है।

Created On :   12 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story