Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 12 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
12 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 12 July 2025 8:24 AM IST

    रामनगर में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, रेलवे जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

    उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल जिले के रामनगर में प्रशासन ने एक और अवैध मजार को ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई रामनगर के ग्राम लुटाबड़ में रेलवे पटरी के पास रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बनी पीर बाबा की मजार पर की गई।

  • 12 July 2025 8:12 AM IST

    कैसे हुई इतनी बड़ी दुर्घटना? प्लेन क्रैश से पहले पायलट के बीच क्या हुई थी बात? AAIB की रिपोर्ट में हैरान कर देने वाले खुलासे

    गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई। अब इस हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने कई खुलासे किए हैं। AAIB की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट 787-8 के टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते प्लेन को पावर मिलना बंद हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस रिपोर्ट में प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट के बीच बातचीत का भी खुलासा हुआ है। हादसे से ठीक पहले फ्लाइट सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर के बीच बातचीत हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, पहले पायलट ने कहा, 'तुमने स्विच क्यों बंद किया?' इसके जवाब में दूसरे पायलट ने कहा, 'मैंने नहीं किया'

  • 12 July 2025 8:04 AM IST

    महाराष्ट्र राज्य परिषद ने 'एमएसपीएस विधेयक' पारित किया, विपक्ष का वॉक आउट

    महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा (एमएसपीएस) विधेयक, 2024 शुक्रवार को राज्य परिषद में ध्वनिमत से पारित हो गया। वहीं, विपक्ष ने यह कहते हुए सदन से वॉक आउट किया कि यह विधेयक कम्युनिस्ट विचारधारा के विरुद्ध है। गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने यह विधेयक पेश करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को चुनौती देने वाले और शहरी नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए है।

Created On :   12 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story