Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 13 July 2025 3:06 PM IST
तेलुगू सिनेमा के वरिष्ठ एक्टर कोटा श्रीनिवास राव को टॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
टॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों ने दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि दी। लंबी बीमारी के चलते वरिष्ठ कलाकार का रविवार को निधन हो गया। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, मेगास्टार चिरंजीवी, राजेंद्र प्रसाद, ब्रह्मानंदम और बाबू मोहन सहित प्रख्यात टॉलीवुड अभिनेताओं ने कोटा श्रीनिवास राव के घर जाकर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।
- 13 July 2025 3:00 PM IST
बड़ी जिम्मेदारी पर उज्ज्वल निकम बोले- पीएम मोदी का आया था कॉल, बेटे अनिकेत ने कहा- संसद में भी दिलाएंगे न्याय
प्रख्यात वकील और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। इस नियुक्ति को निकम ने अपने लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण बताया। वहीं उनके बेटे अनिकेत निकम ने कहा कि उनके पिता संसद में भी उसी तरह लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे, जैसा उन्होंने वकालत में किया।
- 13 July 2025 2:51 PM IST
बिहार में भाजपा नेता की हत्या, राजद सांसद मनोज झा बोले- 'राज्य ऑटो पायलट मोड में'
बिहार के पटना जिले में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध का कोई दिन खाली नहीं जाता। राजद सांसद मनोज झा ने आईएएनएस से खास बातचीत में इस हत्या को चिराग पासवान के हालिया सवालों से जोड़ते हुए कहा, "चिराग पासवान, जो केंद्र में मंत्री हैं, पूछ रहे हैं कि यह हो क्या रहा है? उन्हें सीधे गृह मंत्री से बात करनी चाहिए। बिहार को क्या बना दिया गया है? लोग यही कहेंगे कि चिराग तले अंधेरा।"
- 13 July 2025 2:44 PM IST
साइबर अपराधियों ने झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी से लेकर मंत्री तक के सोशल अकाउंट्स में लगाई सेंध, एक आरोपी की पहचान
झारखंड में शीर्ष पदों पर बैठे लोग भी साइबर अटैक का शिकार हो रहे हैं। अपराधी सरकार के मंत्री और अफसरों से लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तक की डिजिटल सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ऐसे दो मामले सामने आए। एक तरफ जहां राज्य सरकार की कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया, वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक एक्स अकाउंट को हैक कर उस पर अवांछित पोस्ट कर दिया गया।
- 13 July 2025 2:33 PM IST
टीसीएस और भारती एयरटेल का मार्केटकैप इस हफ्ते एक लाख करोड़ रुपए से अधिक घटा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारती एयरटेल का मार्केटकैप इस हफ्ते संयुक्त रूप से 1,10,762.97 करोड़ रुपए कम हो गया है। इसकी वजह शेयर बाजार में गिरावट होना है। 7-11 जुलाई तक के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। शेयर मार्केट की शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का मार्केटकैप 56,279.35 करोड़ रुपए कम होकर 11.81 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
- 13 July 2025 2:16 PM IST
राज्यसभा के लिए नामित हर्षवर्धन श्रृंगला ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा का आभार जताया
भारत के पूर्व विदेश सचिव और वरिष्ठ राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और जेपी नड्डा का आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षवर्धन श्रृंगला की तारीफ करते हुए लिखा, "हर्षवर्धन श्रृंगला एक बेहतरीन राजनयिक, बुद्धिजीवी और रणनीतिक विचारक रहे हैं। सालों से उन्होंने भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हमारी जी-20 अध्यक्षता को भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। मुझे खुशी है कि उन्हें राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से संसद की कार्यवाही और समृद्ध होगी।"
- 13 July 2025 2:11 PM IST
आईआईएम-कलकत्ता हॉस्टल में कथित दुष्कर्म मामला जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन
जोका स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-सी) के हॉस्टल में हुए कथित दुष्कर्म मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कोलकाता पुलिस ने 9 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाई है। एक छात्रा ने आईआईएम कॉलेज के छात्र पर हॉस्टल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। एसआईटी टीम में मेडिकल से जुड़े अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। राज्य पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी की शुरुआती कोशिश पीड़िता और उसके पिता के विरोधाभासी बयानों के बीच सच्चाई स्पष्ट करने की होगी।
- 13 July 2025 2:00 PM IST
ग्लैमर के पीछे दर्द ‘डचेस ऑफ डिप्रेशन’ बनीं हिंदी सिनेमा की पहली ग्रेसफुल मां, नाम था लीला चिटनिस
लीला चिटनिस का नाम जब सिनेमा के इतिहास में लिया जाता है, तो वह एक किरदार से नहीं, बल्कि एक सोच से जुड़ता है। उन्होंने जब अभिनय की दुनिया में कदम रखा, तब पर्दे पर महिलाएं या तो सजावट के तौर पर पेश की जाती थीं या दुख का प्रतीक होती थीं। लेकिन लीला ने इन दोनों छवियों को तोड़ा—पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर और संवेदनशील महिला की छवि को पहली बार हिंदी सिनेमा ने उन्हीं के माध्यम से महसूस किया। समय के साथ खुद को ढालना भी बखूबी सीखा और इसका जिक्र अपनी आत्मकथा 'चंदेरी दुनियेत' में किया। रुपहले पर्दे पर निरुपा रॉय या सुलोचना से पहले करुणामयी मां का किरदार इन्होंने ही निभाया। इसलिए तो इन्हें हिंदी सिनेमा की 'डचेस ऑफ डिप्रेशन' और पहली ग्रेसफुल मां के भी तमगे से नवाजा गया।
- 13 July 2025 1:57 PM IST
अमेरिका ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के कुछ हिस्से भीषण जंगल की आग के चलते बंद
अमेरिका के पश्चिमी हिस्से में स्थित लोकप्रिय 'ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क' के कुछ हिस्से तेजी से दो ओर से फैलती जंगल की आग के कारण बंद रहे। अधिकारियों ने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए पार्क सर्विस ने सैकड़ों पर्यटकों को वहां से निकाला है। पार्क के अधिकारियों ने शनिवार को कहा, "ड्रैगन ब्रावो फायर और पास ही लगी व्हाइट सेज फायर से निपटने की कोशिश के तहत जंगल के उत्तरी किनारे को बंद किया गया है। आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर अगली सूचना तक ये बंद रहेगा।"
- 13 July 2025 1:53 PM IST
उत्तर प्रदेश के 11 विरासत भवनों और किलों को भव्य पर्यटन स्थलों में बदलेगी सरकार
उत्तर प्रदेश में खंडहर में तब्दील हो रहे राज्य के ऐतिहासिक धरोहरों को नया जीवन देने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पर्यटन विभाग प्रदेश के 11 पुराने किलों और भवनों को चमकाने की तैयारी में है। विभाग ने एजेंसियों के माध्यम से इसके लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) आमंत्रित किया है। ये काम पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत होगा, जहां एजेंसी इन जगहों को डिजाइन करेगी, बनाएगी, पैसे लगाएगी, चलाएगी और बाद में सरकार को सौंप देगी।
Created On :   13 July 2025 8:00 AM IST