Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 15 July 2025 2:45 PM IST
नहीं रुक रही मनमानी, स्कूलों के सामने सड़क पर लग रही वाहनों की कतार
स्कूली बच्चों की सुरक्षा और शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर ने नए सत्र के प्रारंभ में ही आदेश जारी किए थे कि स्कूलों के बाहर वाहनों की रेलम-पेल न हो। बच्चों को स्कूलों के अंदर ही वाहनों से उतारा जाए और अंदर से ही वाहनों में बैठाकर मुख्य सड़क पर लाया जाए।
- 15 July 2025 2:35 PM IST
चंदिया की नर्सरी से फैलेगी 4 जिलों में हरियाली
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर 10 एकड़ क्षेत्र में फैली चंदिया की नर्सरी से इस साल अकेले उमरिया जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश के 3 अन्य जिलों में भी हरियाली की चादर फैलेगी।
- 15 July 2025 2:25 PM IST
ममेरे भाई के साथ गर्भवती प्रेमिका से गैंगरेप
जबलपुर की सीमा से सटे सिंग्रामपुर चौकी क्षेत्र के माला पौड़ी लिंक रोड पर हुई एक अमानवीय घटना में शदीशुदा प्रेमी ने अपनी 7 माह की गर्भवती प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए पहले ममेरे भाई के साथ मिल कर दुष्कर्म किया।
- 15 July 2025 2:15 PM IST
दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मारपीट के बाद खेत में फेका
मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत दिनदहाड़े कृष्णनगर कॉलोनी निवासी विजय पांडेय का अपहरण कर उसके साथ लूट और मारपीट का मामला सामने आया है।
- 15 July 2025 2:05 PM IST
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह...गैस कटर मशीन से एटीएम काटने की फिराक में थी गैंग
लोधीखेड़ा पुिलस को एटीएम में सेंधमारी करने वाली हरियाणा की गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस गैंग को पुलिस ने साईंखेड़ा से धोड़ाबोरगांव मार्ग पर एक एटीएम के समीप पकड़ा है।
- 15 July 2025 1:55 PM IST
ग्वालियर के गिरोह ने धूमा-छपारा में की थी चोरी, 4 गिरफ्तार
सिवनी पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के चार सदस्यों को ग्वालियर से दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों ने धूमा व छपारा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
- 15 July 2025 1:45 PM IST
सज-धज कर आई पेंचवेली एक्सप्रेस, नैनपुर से हरीझण्डी दिखाकर किया गया रवाना
सिवनी सहित पड़ोसी जिले मंडला के लिए सोमवार का दिन सौगात भरा रहा। नैनपुर तक विस्तारित की गई गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी और गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस का संचालन नैनपुर से प्रारंभ हो गया है।
- 15 July 2025 1:35 PM IST
मप्र शासन लिखी तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को मारी ठोकर, एक की मौत
नागौद थाना क्षेत्र की पोड़ी चौकी अंतर्गत बीरपुर-पतौरा मार्ग में रविवार को अपरान्ह 3 बजे तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 19 जेडआर 7498 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मजदूरी करने के बाद घर लौट रहे युवकों को ठोकर मार दिया।
- 15 July 2025 1:25 PM IST
महदेवा में गोली चलाने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत महदेवा में स्थित चाय की दुकान पर धावा बोलकर जमकर तांडव मचाते हुए एक युवक को गोली मारने, के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को थाना नागौद पुलिस ने सोमवार को जिगनहट से गिरफ्तार कर लिया।
- 15 July 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 15-जुलाई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 14 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.02 प्रतिशत की वृद्धि है।
Created On :   15 July 2025 8:00 AM IST