Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 15 July 2025 11:05 AM IST
सेंसेक्स में 172 अंकों की तेजी
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार गिरावट पर आज (15 जुलाई 2025, मंगलवार) ब्रेक लग गया है। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच मार्केट मामूली बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 172.89 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 82,426.35 के स्तर पर खुला।
- 15 July 2025 10:56 AM IST
राहुल गांधी और उनका परिवार हमेशा कानून और न्यायालय का सम्मान करता है - प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "राहुल गांधी और उनका परिवार हमेशा कानून और न्यायालय का सम्मान करता है। जो केस हुआ है, उसमें कोई तथ्य नहीं है... मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि न्यायालय का सम्मान करते हुए राहुल गांधी आएंगे और कोर्ट में प्रस्तुत होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि कोर्ट केवल इस केस को खारिज ही नहीं करेगी बल्कि ऐसे याचिकाकर्ताओं को दंडित करेगा ताकि न्यायालय का समय बर्बाद होने से बच सके।"
- 15 July 2025 10:17 AM IST
दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है। अभी तक पुलिस को किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी मेल के ज़रिए दी गई थी
- 15 July 2025 9:59 AM IST
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर किया पलटवार
जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राजनीतिक कोरोना के शिकार हो चुके हैं क्योंकि कोरोना काल में वे लापता थे... लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद हताश होकर वे(तेजस्वी यादव) विधानसभा सत्र तक में शामिल नहीं हुए थे। पटना में रहते हुए उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की थी। यह राजनीतिक रूप से कायर लोग हैं... बिहार की जनता यह जानती है कि अगर अपराध होगा तो अपराधी जेल की सलाखों के पीछे भी होगा लेकिन यदि कोई अपराधी को सम्मानित करने का काम करेगा तो वह तेजस्वी यादव ही होंगे।"
- 15 July 2025 9:46 AM IST
भोपाल के रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र शैक्षणिक भ्रमण आयोजित
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) के विज्ञान संचार केंद्र द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, भोपाल में आयोजित एक इंटरैक्टिव सत्र ‘सवाल आपके - जवाब हमारे’ में भाग लिया।
- 15 July 2025 9:06 AM IST
मुझे खुशी है कि मुझे श्री महाकाल के दर्शन का अवसर मिला - कुलदीप सिंह पठानिया
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे श्री महाकाल के दर्शन का अवसर मिला... मैंने प्रार्थना की कि देश में शांति और समानता का वास हो
- 15 July 2025 8:58 AM IST
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई
देश के ज्यादातर राज्य में भारी बारिश का कहर जारी है। इस बीच जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है।
- 15 July 2025 8:35 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो महासचिव मार्क रूक के साथ की बैठक
नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ एक बैठक में रूस पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मैं रूस से बहुत नाखुश हूं। अगर (रूसी राष्ट्रपति पुतिन) 50 दिनों में (यूक्रेन के साथ) कोई समझौता नहीं करते हैं, तो हम 100% टैरिफ लगा देंगे।"
- 15 July 2025 8:24 AM IST
भुवनेश्वर एम्स के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
बालासोर आत्मदाह पीड़िता छात्रा की मौत के बाद आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने AIIMS के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
- 15 July 2025 8:13 AM IST
मेरठ में कांवड़ियो ने स्कूल बस में तोड़फोड़ की, कानपुर में पुलिस स्टेशन पर किया हमला
मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी खबर सामने आई है। शहर से गुजर रहे कांवड़ियों ने स्कूल बस में तोड़फोड़ की है। इसके बाद कावड़ियों ने कानपुर पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया।
Created On :   15 July 2025 8:00 AM IST