Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 16 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
16 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 16 Aug 2025 3:30 PM IST

    केदारनाथ पैदल यात्रा में पत्थर की चपेट में आने से यात्री की मौत

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से शनिवार को एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे एक यात्री की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस चौकी गौरीकुंड और जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, यह हादसा गौरीकुंड से दो किलोमीटर ऊपर छोड़ी गधेरे के पास हुआ। मृतक की पहचान परमेश्वर भीम राव खावाल (38 वर्ष), औरंगाबाद, महाराष्ट्र के निवासी के रूप में हुई है।

  • 16 Aug 2025 3:22 PM IST

    विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज, दिखी डायरेक्ट एक्शन डे की विभीषिका

    मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया। इस फिल्म में इतिहास और वर्तमान साथ-साथ चलते दिखते हैं। ये 16 अगस्त 1946 डायरेक्ट एक्शन डे की क्रूरता को भी दर्शाता है। ट्रेलर में इतिहास के काले अध्याय की झलक है। इसमें पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक अतीत पर से पर्दा उठाने की कोशिश की गई है। निर्माताओं के मुताबिक फिल्म सच्ची घटनाओं पर केंद्रित है। इसकी शुरुआत डाइनिंग टेबल पर बैठे बच्चे का नाम पूछने से होती है। धीरे-धीरे ट्रेलर आगे बढ़ता है तो 1946 और वर्तमान के पश्चिम बंगाल की दुविधा को दर्शाया गया है। रक्तरंजित गलियां, धर्मांध लोग और एक दूसरे को खत्म करने के इरादे से ललकारते लोग सीन दर सीन नजर आते हैं। घुसपैठियों से लेकर जिन्ना और महात्मा गांधी के मध्य हुई बातचीत का भी एक अंश है।

  • 16 Aug 2025 3:06 PM IST

    शनचो-20 के अंतरिक्ष यात्री दल ने तीसरी बार सफलतापूर्वक गतिविधि पूरी की

    अंतरिक्षयान के बाहर जाकर लगभग 6.5 घंटे की गतिविधि के बाद, शनचो-20 के अंतरिक्ष यात्री दल ने अंतरिक्ष स्टेशन के रोबोटिक आर्म और जमीनी शोधकर्ताओं के सहयोग से अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया। अंतरिक्षयान के बाहर जाकर की गई गतिविधि पूरी तरह सफल रही, अंतरिक्ष यात्री दल सुरक्षित रूप से वेनथिए प्रयोगशाला मॉड्यूल में वापस लौट आया। शनचो-20 अंतरिक्ष यात्री दल अब अपने 'अंतरिक्ष मिशन' के आधे से ज्यादा पड़ाव पर है और उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इसके बाद, वे अंतरिक्ष जीवन विज्ञान, बुनियादी सूक्ष्मगुरुत्व भौतिकी, अंतरिक्ष पदार्थ विज्ञान, अंतरिक्ष चिकित्सा और नई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान और तकनीकी प्रयोगों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

  • 16 Aug 2025 2:55 PM IST

    कृष्ण ने कंस का वध करके की थी लोकतंत्र की स्थापना मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भगवान कृष्ण के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं और उन्होंने ही कंस का वध करके लोकतंत्र की स्थापना की थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश एवं प्रदेशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

  • 16 Aug 2025 2:45 PM IST

    अवंतीबाई लोधी की जयंती पर बोले अखिलेश यादव, ' उनके त्याग की वजह से हम खुली हवा में ले रहे सांस'

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अवंतीबाई ने आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। उन्होंने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। आज का दिन अवंतीबाई को याद करने का दिन है। वो लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अवंतीबाई लोधी का सम्मान करना चाहिए। मौजूदा सरकार को अवंतीबाई का सम्मान बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए। हमें किसी भी कीमत पर उन महापुरुषों को नहीं भूलना है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। आज हम उन्हीं महापुरुषों के बलिदान और योगदान की वजह से इस खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

  • 16 Aug 2025 2:31 PM IST

    आरएसएस ने बगैर लालच के देश की सेवा की विश्वास सारंग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशंसा किए जाने पर विरोधी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के युवा व खेल कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि आरएसएस एक ऐसा स्वयंसेवी और समाज सेवी संगठन है जिसने बगैर किसी लालच के देश की सेवा की है। मोहन यादव सरकार के मंत्री सारंग ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जो कहा है वह यथार्थ है क्योंकि इस देश में 100 सालों से ऐसा स्वयंसेवी, समाजसेवी संगठन है जिसने बिना किसी लालच के सेवा की, जिसके करोड़ों प्रचारकों ने जिनका नाम कोई नहीं जानता, जिन्होने अपना घर बार छोड़ दिया, इस देश की एकता, अखंडता के लिए। इस देश की आज़ादी को चिर स्थाई रखने के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व लगा दिया।

  • 16 Aug 2025 2:25 PM IST

    यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ऐलान किया है कि वो 18 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी ये कोशिश यूक्रेन में शांति व्यवस्था कायम करने के इरादे से है। राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का के एंकोरेज में हुई बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बातचीत का विवरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए जाहिर किया।

  • 16 Aug 2025 2:10 PM IST

    एशिया कप के लिए गिल से ज्यादा उपयुक्त जायसवाल आकाश चोपड़ा

    एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को हो सकती है। पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं। एशिया कप के लिए टीम घोषित करना मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए एक मुश्किल चुनौती बन गई है। इसकी वजह हर स्लॉट के लिए विकल्पों की भरमार है। रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल की जगह भी निश्चित नहीं है।

  • 16 Aug 2025 2:00 PM IST

    हिंदुत्व और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए आज से 9 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी विश्व हिंदू परिषद

    हिंदुत्व और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए आज से 9 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी विश्व हिंदू परिषद

  • 16 Aug 2025 1:50 PM IST

    किश्तवाड़ हादसा: पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला

    किश्तवाड़ हादसा: पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला

Created On :   16 Aug 2025 8:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story