Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 July 2025 10:06 AM IST
सेंसेक्स में 2 अंक की गिरावट
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (17 जुलाई 2025, गुरुवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1.56 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,632.92 के स्तर पर खुला।
- 17 July 2025 9:43 AM IST
अमित शाह का जयपुर दौरा, सहकार एवं रोजगार उत्सव में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर में होंगे। यहां वे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम जयपुर के दादिया गांव में होगा, जहां पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजनलाल शर्मा सरकार के गठन के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। शाह का यह दौरा सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
- 17 July 2025 9:38 AM IST
वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप घाट जलमग्न,प्रशासन ने लोगों को किया सचेत
उत्तर भारत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है। धार्मिक नगरी काशी में मां गंगा उफान पर हैं, जिसके चलते वाराणसी के प्रसिद्ध 84 घाटों में पानी भर गया है। कई घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, और घाटों के किनारे बने मंदिरों में भी पानी घुस गया है।
- 17 July 2025 9:34 AM IST
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 स्वच्छता की मिसाल बने शहरों को राष्ट्रपति मुर्मू आज देंगी पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में शहरी स्वच्छता के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान करेंगी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25, दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण है और स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) का एक प्रमुख हिस्सा है।
- 17 July 2025 9:26 AM IST
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026: डीएमके ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है। ऐसे में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन गुरुवार को पार्टी के जिला सचिवों की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।
- 17 July 2025 9:07 AM IST
8 राजनीतिक दलों ने ओडिशा बंद का किया आह्वान
बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले को लेकर बवाल जारी है। इस बीच 8 राजनीतिक दलों द्वारा ओडिशा बंद का आह्वान किया गया है। कांग्रेस और अन्य दलों ने पुरी रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।
- 17 July 2025 9:02 AM IST
चेन्नई और आसपास के जिलों के लिए भारी बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गुरुवार को 6 से 12 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने की आशंका है। यह अलर्ट उन निवासियों के लिए राहत की खबर है जो पिछले कई दिनों से गर्म और शुष्क मौसम का सामना कर रहे हैं।
- 17 July 2025 8:54 AM IST
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भाजपा नेता दिलीप घोष का हमला
ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "बांग्लादेश के लोग गरीब कल्याण योजना का लाभ बंगाल में ले रहे हैं। यहां वोटर लिस्ट में उनका नाम है, हर चुनाव में ममता बनर्जी को यही लोग जिताते हैं। उनके दस्तावेज मांगने चाहिए। यहां बंगाल में भी चुनाव से पहले जांच करके ऐसे लोगों को छांटना चाहिए।"
- 17 July 2025 8:52 AM IST
हरियाणा भूकंप से हिला रोहतक, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता
हरियाणा के रोहतक में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.3 थी और इसका केंद्र रोहतक में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, 17 जुलाई को 12:46 बजे (भारतीय समयानुसार) हरियाणा के रोहतक में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र रोहतक में 28.88 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.76 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था और इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।
- 17 July 2025 8:44 AM IST
बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा है कि इस फ्री बिजली योजना से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।
Created On :   17 July 2025 8:00 AM IST