Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 18 Sept 2025 3:45 PM IST
लोखंडवाला दुर्गोत्सव सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बताई 30 साल पहले क्यों की थी इसकी शुरुआत
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने लोखंडवाला दुर्गोत्सव की शुरुआत 1996 में की थी। अब यह मुंबई के सबसे बड़े दुर्गा पंडालों में से एक बन गया है। इस उत्सव को 30 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने लोखंडवाला दुर्गोत्सव की शुरुआत क्यों की थी।
 - 18 Sept 2025 3:33 PM IST
बिग बॉस 19 नीलम गिरी ने टास्क के दौरान छिपाए गोल्डन बिस्किट, पुरुष कंटेस्टेंट्स ने लगाई फटकार
रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन को शुरू हुए चार हफ्ते गुजर चुके हैं। इसके कंटेस्टेंट एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए हर पैंतरा आजमाते दिख रहे हैं। ऐसे ही एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट नीलम गिरी ने कुछ गोल्डन बिस्किट अपनी टी-शर्ट में छुपा लिए।
 - 18 Sept 2025 3:13 PM IST
डूसू चुनाव एबीवीपी और एनएसयूआई ने किए जीत के दावे, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
मतदान प्रक्रिया के बीच अलग-अलग छात्र संगठन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं, मतदान के दौरान हल्की झड़प व धक्का-मुक्की की खबरें भी सामने आई हैं।
 - 18 Sept 2025 2:56 PM IST
पेंच टाइगर रिजर्व में फील्ड पर बताया कैसे करें डेटा कलेक्शन
पेंच टाइगर रिजर्व में टाइगर की गणना के लिए ट्रेनिंग के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को फील्ड पर पांच राज्यों से आए अधिकारियों को अहम जानकारियां दी गई। फील्ड सेशन के अंतर्गत ट्रांजेक्ट लाइन विधि का अभ्यास कराया।
 - 18 Sept 2025 2:45 PM IST
नहरों से सिंचाई के पानी को लेकर हंगामा होने के आसार
रबी सिंचाई के लिए वर्ष 2025-26 के लक्ष्य और सिंचाई संचालन के दौरान किसानों को होने वाली कठिनाईयों के निराकरण के उद्देश्य से आज गुरुवार को जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक होने जा रही है।
 - 18 Sept 2025 2:35 PM IST
प्रभारी मंत्री के फर्जी लेटर हेड से रुका ट्रांसफर, पुलिस कर रही जांच
जिला पंचायत में एक बार फिर फर्जी पत्र का मामला सामने आया है। इस बार तामिया पंचायत के जीआरएस ने अपना तबादला रूकवाने के लिए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का लेटर हेड लगाया है जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में हुई है।
 - 18 Sept 2025 2:25 PM IST
सड़क हादसों में दाे लाेगों की मौत, जहर पीकर नवविवाहिता ने दी जान
जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों और जहर के सेवन से तीन लोगों की जान चली गई। मृतकाें में एक नवविवाहिता है। बिछुआ में बाइक फिसलने से घायल बाइक सवार युवक की निजी अस्पताल में मौत हो गई।
 - 18 Sept 2025 2:15 PM IST
छिंदवाड़ा में एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण, तहसील कार्यालय का भूमिपूजन
सांख-हलालखुर्द में पेंच नदी पर 5 साल पहले बहे पुल की जगह नए पुल का निर्माण जल्द होगा। बुधवार को चौरई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने सांख पुल निर्माण को लेकर कहा कि इसे बजट में शामिल कर लिया गया है।
 - 18 Sept 2025 2:05 PM IST
2 घंटे में बरसा आधा इंच पानी, पांढुर्ना- जाम नदी उफनाई
सुबह चटक धूप के बाद 12 बजे से बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। करीब दो घंटे में छिंदवाड़ा में जहां 2 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं पांढुर्ना जिले में बहने वाली जाम नदी उफान पर देखने मिली। गोटमार पुलिया पर नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर था। जाम नदी में इस सीजन में पहली बार बाढ़ देखने मिली।
 - 18 Sept 2025 1:55 PM IST
15 हजार के नशीले सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार
अमरपाटन पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
 
Created On :   18 Sept 2025 8:02 AM IST












