Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

- 19 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 Aug 2025 9:31 PM IST
भारतीय समुद्री उत्पादों पर क्या है अमेरिकी व्यापार का प्रभाव? सरकार ने दिया जवाब
भारतीय समुद्री उत्पादों पर अमेरिकी व्यापार के प्रभाव का विषय मंगलवार को संसद में उठा। इस पर केंद्र सरकार के मत्स्यपालन विभाग ने लोकसभा में बताया कि भारत सरकार अमेरिका द्वारा भारत के समुद्री उत्पादों सहित कुछ वस्तुओं के आयात पर लगाए गए ट्रेड संबंधी पहलों से अवगत है। इनमें स्वच्छता अनुपालन और सस्टेनेबिलिटी संबंधी आवश्यकताएं शामिल हैं। सरकार का कहना है कि अमेरिका द्वारा उठाए गए ये कदम कई ट्रेडिंग पार्टनर्स पर लागू होते हैं और केवल भारत तक सीमित नहीं हैं।
- 19 Aug 2025 9:12 PM IST
रिभु मेहरा ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' के ऑफ-एयर होने की अफवाहों को किया खारिज
टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के साथ समानांतर मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता रिभु मेहरा ने शो के बंद होने की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। अभिनेता शो में निखिल का किरदार निभा रहे हैं। उनका कहना है, "'बड़े अच्छे लगते हैं-4' लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें रोमांस और फैमिली ड्रामा को एक अलग तरीके से पेश किया गया है।"
- 19 Aug 2025 8:47 PM IST
योगी सरकार का साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ा रुख, क्राइम में आई कमी
साइबर सुरक्षा और डिजिटल ऑडिट का महत्व दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है क्योंकि पूरा विश्व डिजिटल खतरे का लगातार सामना कर रहा है। ऐसे में हमें साइबर सुरक्षा की एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा। इसके लिए विश्व के विभिन्न देशों से टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान बहुत महत्व रखता है। यह मंथन यूपीएसआईएफएस द्वारा आयोजित डिजिटल ऑडिट, साइबर इंश्योरेंस, सुरक्षा और कानूनी पहलुओं पर हुआ।
- 19 Aug 2025 7:56 PM IST
ओडिशा में एसआईआर प्रक्रिया शुरू करना स्वागतयोग्य कदम पृथ्वीराज हरिचंदन
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. शांता गोपालन ने घोषणा की है कि राज्य भर में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जल्द शुरू होगा। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने राज्य में मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया शुरू करने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया।
- 19 Aug 2025 7:43 PM IST
जीएसटी की दरों में बदलाव का प्रस्ताव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 अगस्त को कर सकती हैं पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रीय राजधानी में 20 अगस्त से शुरू होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की दरों को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव पेश कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीओएम का नेतृत्व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की ओर से किया जाएगा। यह बैठक नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 20 अगस्त और 21 अगस्त को होगी।
- 19 Aug 2025 7:28 PM IST
महाराजा ट्रॉफी 2025 रविचंद्रन ने जड़ा नाबाद अर्धशतक, चौथी जीत के साथ शीर्ष पर गुलबर्ग मिस्टिक्स
गुलबर्ग मिस्टिक्स ने महाराजा ट्रॉफी 2025 के 17वें मैच में जीत दर्ज की। इस टीम ने मैसूर में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में शिवमोग्गा लायंस को सात विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ गुलबर्ग मिस्टिक्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में मजबूती के साथ शीर्ष पर खड़ी है। मिस्टिक्स छह में से चार मुकाबले जीत चुकी है। वहीं, शिवमोग्गा लायंस छह मुकाबले खेलने के बावजूद जीत का खाता नहीं खोल सकी। टीम ने पांच मैच गंवा दिए, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।
- 19 Aug 2025 6:30 PM IST
'युद्ध समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम,' ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से वार्ता के बाद बोले जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति और यूरोपीय नेताओं के साथ अहम वार्ता की। जेलेंस्की ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं। उन्होंने कहा कि यह वार्ता युद्ध समाप्त करने और यूक्रेन व हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
- 19 Aug 2025 6:25 PM IST
मोहब्बत नहीं, झूठ की दुकान चला रहे राहुल गांधी गौरव भाटिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत नहीं, बल्कि झूठ की दुकान चला रहे हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि जैसा कि हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देखा है, एक तरफ संविधान की सच्चाई और भारत के लोगों की ताकत है और दूसरी तरफ राहुल गांधी की अराजकता का विनाशकारी मॉडल है। इसके तहत संवैधानिक संस्थाओं पर निराधार आरोप लगाना, सबूत मांगने पर भाग जाना, मांगे जाने पर हलफनामा देने से इनकार करना, हर जगह झूठ फैलाना और हर कदम पर अराजकता पैदा करना है, इसलिए उन्हें राहुल कहा जाता है।
- 19 Aug 2025 6:20 PM IST
एशिया कप टी20 टीम में लंबे समय बाद वापसी, कप्तान सूर्या ने किया शुभमन गिल का स्वागत
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी पर उनका स्वागत किया है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें गिल को उपकप्तान चुना गया। सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरे विचार से शुभमन गिल ने भारत की ओर से आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर टी20 मैच खेला था। उस समय मैं कप्तान था, जबकि गिल उपकप्तान थे। यहीं से हमने टी20 वर्ल्ड कप के लिए नए दौर की शुरुआत की।"
- 19 Aug 2025 6:10 PM IST
साउथ दिल्ली के मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य, जिला प्रशासन का अहम फैसला
दक्षिणी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ा आदेश देते हुए मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य कर दिया। अगर मेडिकल स्टोर पर कैमरे नहीं लगाए तो कानूनी कार्रवाई होगी। दिल्ली पुलिसकर्मी और ड्रग इंस्पेक्टर कभी भी सीसीटीवी की जांच कर सकते हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने 23 जुलाई को अपने आदेश पत्र के माध्यम से सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया था। इसी क्रम में दक्षिणी जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर, केमिस्ट और फार्मेसी काउंटर और स्टॉक रूम में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को एक महीने यानी 30 दिनों तक सुरक्षित भी रखना है।
Created On :   19 Aug 2025 7:52 AM IST












