Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 20 Jun 2025 12:57 AM IST
जेडीएस नेता निखिल कुमारस्वामी ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना
कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए जेडीएस नेता निखिल कुमारस्वामी ने कहा, "आप इस सरकार से कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि आप प्रशासन की कमियों को देख रहे हैं। विकास पहले ही पीछे छूट चुका है। वे चुनाव के दौरान अल्पसंख्यकों के वोट चाहते हैं। लेकिन जब अल्पसंख्यकों के विकास की बात आती है, तो विकास पीछे छूट जाता है। यह सरकार पिछले दो सालों से उनका समय बर्बाद कर रही है।"
- 20 Jun 2025 12:47 AM IST
सीएम फडणवीस की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में आज मुंबई में सरकारी निगमों की महिलाओं के लिए ब्याज पुनर्भुगतान योजनाओं को मुंबई बैंक की ऋण योजना से जोड़ने के लिए बैठक हुई।
- 20 Jun 2025 12:32 AM IST
ट्रम्प का फैसला दो हफ्ते में
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो हफ्तों में यह तय करेंगे कि अमेरिका इस संघर्ष में शामिल होगा या नहीं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रम्प का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या भविष्य में ईरान के साथ बातचीत संभव है।
- 19 Jun 2025 11:26 PM IST
आतंकी साजिश मामले में दोषी को 6 साल की सजा, जुर्माना भी लगा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) आतंकी साजिश मामले में गुरुवार को बड़ा फैसला दिया। अदालत ने इस मामले के एक दोषी को छह वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, 20,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
- 19 Jun 2025 10:04 PM IST
राजा रघुवंशी की हत्या में उपयोग किए हथियार की होगी फोरेंसिक जांच - एसपी विवेक सिम
राजा रघुवंशी हत्या मामले पर पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा, "जिससे हत्या की गई उस हथियार पर जंग लगा हुआ है, हम यह पता लगाने के लिए इसे केंद्रीय फोरेंसिक को भेज रहे हैं कि इस पर कोई खून के धब्बे मौजूद हैं या नहीं...हम 90 दिनों से पहले ही चार्जशीट तैयार करने की कोशिश करेंगे।"
- 19 Jun 2025 9:41 PM IST
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से मुलाकात की
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने आज दिल्ली सचिवालय में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से मुलाकात की।
- 19 Jun 2025 9:22 PM IST
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने योग दिवस समारोह की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने योग दिवस समारोह की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा, " 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। दुनिया भर के अलग-अलग देश इस कार्यक्रम में भाग भी लेते हैं। आज करीब 200 देशों में ये कार्यक्रम हो रहे हैं। भारत में सभी केंद्र सरकार के संगठन, राज्य सरकार के संगठन, शिक्षा संस्थान, एनजीओ ऐसे सभी लोग 21 जून को बहुत बड़ी संख्या में इस योग महोत्सव का आयोजन करें। 21 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम आने वाले हैं और 21 जून से एक दिन पहले हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम होगा। कल सुबह इस कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी और अलग-अलग समाज के सिनेमा कलाकार, शिक्षा और योग संगठन के सभी लोग कल इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि सभी इस कार्यक्रम में हिस्सा लें।"
- 19 Jun 2025 8:55 PM IST
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर दिया बयान
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर कहा, "प्रधानमंत्री बिहार से अत्यंत प्रेम करते हैं, लगातार बिहार की चिंता करते हैं, यहां आकर हजारों करोड़ों की सौगातें देते हैं। अब कल वे(पीएम मोदी) सिवान आ रहे हैं। सिवान में भी उनके द्वारा लगभग हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। प्रधानमंत्री बिहार के विकास की चिंता करते हैं, कैसे बिहार देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में आएं, इसकी चिंता करते हैं और बिहार की जनता भी प्रधानमंत्री से प्रेम करती है।"
- 19 Jun 2025 8:44 PM IST
बिहार के विकास के प्रति हमारे प्रधानमंत्री बहुत समर्पित - सांसद रविशंकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री विकास के कई कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास करने आ रहे हैं। बिहार के विकास के प्रति हमारे प्रधानमंत्री बहुत समर्पित हैं। नीतीश कुमार के साथ उन्होंने कई जगहों पर कई घोषणाएं भी की हैं। कल वे आ रहे हैं तो उनका स्वागत है, अभिनंदन है..."
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव की बात पर क्या कहा जाए। वह खुद क्या हैं पहले यह तो तय कर लें। वहां(राजद) परिवार के अलावा किसी और की सुनवाई होती है क्या?"
- 19 Jun 2025 8:24 PM IST
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवति परिदा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय समिति ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत 27 जून से होने जा रही है।
Created On :   19 Jun 2025 8:00 AM IST