Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 19 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव
19 जून 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 19 Jun 2025 8:06 PM IST

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में सफर करने पर दी प्रतिक्रिया

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में सफर करने पर कहा, "सफर बहुत अच्छ रहा। ट्रेन बड़ी शानदार है। इन दिनों श्रीनगर से जम्मू या जम्मू से श्रीनगर, यदि काम के लिए जल्दी आना हो तो इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है। पर्यटन पर इसका जरूर असर पड़ेगा लेकिन मांग काफी ज्यादा है। आगामी 1 महीने तक इस ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। मांग को पूरा करने के लिए हमें कुछ इंतजाम करने होंगे।"

    अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों पर उन्होंने कहा, "आज मैंने जम्मू में गर्मियों को लेकर जो हालात हैं उस दिशा में बैठक की। इसमें खासकर मुहर्रम पर्वे और अमरनाथ यात्रा के हवाले से मैंने तैयारियों के बारे में पूछा। हमारी ओर से जो तमाम इंतजाम किए जाने हैं वह पूरे हो गए हैं। अब हम यात्रियों का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी यात्रा आरामदायक रहे।"

  • 19 Jun 2025 7:30 PM IST

    राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का पलटवार

    राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "राक्षस राज हो या जंगल राज हो, जो भी राज है लोग इस राज से मुक्ति चाहते हैं। जनता लालू-नीतीश के 30-35 साल के इस कुशासन से मुक्ति चाहती है। लोग बिहार में शिक्षा और रोजगार चाहते हैं, भ्रष्टाचार का खात्मा चाहते हैं।"

  • 19 Jun 2025 7:13 PM IST

    सिद्धारमैया सरकार ने 'कर्नाटक भीड़ नियंत्रण विधेयक, 2025' का मसौदा किया तैयार

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) की विक्ट्री परेड के दौरान मचे भगदड़ से कर्नाटक सरकार की खूब फजीहत हुई। इस बीच अब पूरे मामले को ध्यान में रखते हुए सिद्धरमैया सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है। राज्य सरकार ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए 'कर्नाटक भीड़ नियंत्रण विधेयक, 2025' का मसौदा तैयार किया है। यह मसौदा आज कैबिनेट बैठक में चर्चा के लिए पेश किया गया और उम्मीद है कि अगली बैठक में इसे मंजूरी मिल जाएगी। 

  • 19 Jun 2025 4:59 PM IST

    मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने फॉस्फेट फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया

    राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने उमरडा स्थित फॉस्फेट फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया, डॉ किरोड़ी लाल मीना ने कहा हमें इस प्लांट समेत दूसरे प्लांट्स को लेकर शिकायतें मिली थीं

  • 19 Jun 2025 4:48 PM IST

    29 जून को स्पेसएक्स रॉकेट का फाइनल टेस्ट होना था

    स्पेसएक्स ने कहा कि 29 जून को इस रॉकेट का फाइनल टेस्ट होना था। जिसके लिए इस रॉकेट का इंजन चालू किया जा रहा था। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों और आसपास के इलाकों के लोगों को दूर रहने के लिए कह दिया था। जैसे ही रॉकेट का इंजन चालू किया, ऊपरी हिस्से में विस्फोट हो गया। फिलहाल आग बुझाने का काम चालू है और आसपास के लोगों को टेस्ट साइड से दूर रहने को कहा गया है

  • 19 Jun 2025 4:32 PM IST

    स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान, बसपा में वापसी के संकेत!

    स्वामी प्रसाद मौर्य के दो दिन में आए इन दो बयानों के बाद सियासी मैदान में सवाल उठने लगे कि स्वामी अचानक मायावती के फैन क्यों हो गए हैं? राजनीतिक विशेषज्ञ इसके पीछे की वजह उनके सियासी सफर के फिर से अपनी पुरानी पार्टी की ओर मुड़ने का संकेत के तौर पर देख रहे है?

  • 19 Jun 2025 4:26 PM IST

    बसपा और मायावती के प्रति स्वामी के बदलते सुर

    यूपी की पॉलिटिक्स में इन दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य काफी चर्चाओं में है। इसकी वजह कभी मायावती पर तीखे हमले करने वाले स्वामी अचानक बीएसपी और मायावती की जमकर तारीफ कर रहे है। कभी मायावती पर निजी हमले कर, गंभीर आरोप लगाकर बसपा छोड़ने वाले स्वामी के तेवर इन दिनों बदले-बदले से लग रहे हैं

  • 19 Jun 2025 4:11 PM IST

    पटना में गोलीबारी की घटना ने प्रशासन और शासन पर कई सवाल खड़े किए

    मंत्री अशोक चौधरी के बंगला के बगल में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का भी बंगला है। इसी के साथ कई अन्य वरिष्ठ अफसरों , मंत्रियों और जजों के आवास भी है। दूसरी तरफ पटना में आज ही नए SSP कार्तिकेय शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है। ऐसे में आज ही गोलीबारी की घटना सुरक्षा को लेकर प्रशासन और शासन पर कई सवाल खड़े कर रहे है। 

  • 19 Jun 2025 4:01 PM IST

    ईरानियों को अराक रिएक्टर का इलाका खाली करने को कहा

    इजराइली सेना ने कहा है कि उनकी वायुसेना ईरान की राजधानी तेहरान में हवाई हमले कर रही है। ईरानी मीडिया ने कहा है कि सेंट्रल तेहरान में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिविट कर दिया गया है। इजराइल ने ईरानियों को अराक रिएक्टर का इलाका खाली करने को कहा, तेहरान में किए हवाई हमले । 

  • 19 Jun 2025 3:46 PM IST

    ईरान ने जानबूझकर अस्पताल पर निशाना साधा

    इजराइल का आरोप है कि ईरान ने जानबूझकर अस्पताल पर निशाना साधा। अस्पताल हमले में नुकसान की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आपको बता दें मध्य और दक्षिण इजराइल में भी ईरानी मिसाइलों से काफी नुकसान हुआ है

Created On :   19 Jun 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story