Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 May 2025 6:36 PM IST
मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग का नाम बदलकर 'ब्रह्मोस' रखा जाए, सीटीआई ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक पत्र लिखा गया है। पत्र में सीटीआई की ओर से मांग की गई है कि प्रधानमंत्री आवास के पास मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग का नाम बदला जाए।
- 19 May 2025 6:31 PM IST
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में प्रधानमंत्री दिव्याग केंद्र का उद्घाटन किया, लाभार्थियों को सहायता सामग्री वितरित की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को राजस्थान के कोटा में प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र (पीएमडीके) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में बिरला ने कहा, कोटा में प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र के शुभारंभ से दिव्यांग लोगों को काफी मदद मिलेगी। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उन्हें अब दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। ये सहायक उपकरण उनके जीवन को आसान बनाएंगे।
- 19 May 2025 6:22 PM IST
मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री जनमन योजना से हातोद के लोगों को मिला डुप्लेक्स जैसा पक्का मकान
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का एक छोटा सा गांव हातोद, जिसकी पहचान अब समृद्ध गांव के रूप में हो रही है। यहां प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत आदिवासी परिवारों को डुप्लेक्स जैसे पक्के मकान मिले हैं। आदिवासियों ने योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
- 19 May 2025 6:12 PM IST
'पीएम सूर्य घर योजना' नरेंद्र मोदी सरकार की अबतक की सबसे बेहतरीन योजना है
'पीएम सूर्य घर योजना' न सिर्फ लोगों के घर में रौशनी पहुंचा रही है बल्कि आर्थिक रूप से भी फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2024 को हुई थी। बिहार के भागलपुर के शहरी आबादी के साथ-साथ 16 प्रखंडों में अबतक तकरीबन 500 से ज्यादा लाभुकों ने पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लिया है।
- 19 May 2025 6:04 PM IST
आईआरबी इन्फ्रा का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 96 प्रतिशत गिरा
कंस्ट्रक्शन कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने सोमवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा 96.43 प्रतिशत कम होकर 214.7 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 6,026.1 करोड़ रुपए था।
- 19 May 2025 5:55 PM IST
BCCI के सचिव ने किया चौंका देने वाला खुलासा! एशिया कप में नहीं खेलने वाले दावों को बताया झूठा
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को लेकर आज यानी सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि टीम इंडिया इस साल सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप और विमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने वाली है। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने इन दावों को झूठा करार दिया है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर अब तक कोई बैठक हुई ही नहीं है।
- 19 May 2025 5:52 PM IST
मध्य प्रदेश में तबादला नीति वोट बैंक पर आधारितः कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने 'तबादला नीति' को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तबादला नीति के जरिए सरकार पक्षपात, भेदभाव और तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने के साथ संवैधानिक प्रावधानों और जनप्रतिनिधियों की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि तबादला नीति पूरी तरह से जाति, वोट बैंक और आर्थिक लेन-देन पर आधारित है।
- 19 May 2025 5:33 PM IST
संभल जामा मस्जिद मामले में हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, रिविजन याचिका खारिज
उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को मुस्लिम पक्ष की सिविल रिवीजन याचिका खारिज कर दी।
- 19 May 2025 5:05 PM IST
पार्षदों ने क्यों छोड़ी आम आदमी पार्टी? कमल भारद्वाज ने बताई वजह
आम आदमी पार्टी (आप) को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। उसके 15 निगम पार्षदों ने पार्टी छोड़कर एक नई राजनीतिक पार्टी बना ली है। हौज खास वार्ड नंबर 148 से निगम पार्षद कमल भारद्वाज ने इस नए राजनीतिक मोर्चे की अगुवाई की है। कमल भारद्वाज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी में हमारी कोई सुनवाई नहीं होती थी। हमने जनता की उम्मीदों के साथ पार्षद पद संभाला था, लेकिन पार्टी के भीतर कोई हमारी बात सुनने और समस्याओं को हल करने वाला नहीं था।
- 19 May 2025 4:54 PM IST
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एसपी विनीत अग्रवाल ने दिया बयान
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उनके बीच किसी भी संबंध पर SP विनीत अग्रवाल ने कहा, "पुलिस जांच कर रही है। हम हरियाणा और कई राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में हैं।"
Created On :   19 May 2025 8:05 AM IST