Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 Oct 2025 4:01 PM IST
ताकाइची बतौर पीएम जल्द संभालेंगी जापान की कमान, 'निप्पॉन इशिन नो काई' दल से मिलाया हाथ
'लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी' और 'निप्पॉन इशिन नो काई' ने गठबंधन सरकार बनाने पर व्यापक रूप से सहमति व्यक्त की है, जिससे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का उनका रास्ता साफ हो गया है। क्योदो समाचार एजेंसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। क्योदो ने बताया कि एलडीपी नेता साने ताकाइची और छोटे दक्षिणपंथी समूह के प्रमुख हिरोफुमी योशिमुरा सोमवार को गठबंधन संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। हालांकि दोनों ही दलों की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है।
- 19 Oct 2025 3:46 PM IST
पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में आठ नागरिकों को जबरन गायब किया रिपोर्ट में दावा
पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आठ नागरिकों को जबरन गायब कर दिया है। ये खुलासा स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट करती है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजगुर, मस्तुंग और खरान में कई युवाओं को हिरासत में लिया गया है और अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया है। बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने रविवार तड़के लगभग 1:45 बजे खरान के किल्ली हसनाबाद इलाके के मसकन कलात में उनके घर पर छापा मारकर चार युवकों को हिरासत में लिया।
- 19 Oct 2025 3:11 PM IST
सोनम ने अपने 'डांस गुरु' गोविंदा के साथ पुरानी यादें की ताजा
अभिनेत्री सोनम खान भले ही अब सिल्वर स्क्रीन से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपनी फिल्मी दुनिया की यादों को प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। रविवार को सोनम ने गोविंदा के साथ बिताए पलों को याद कर उनकी सादगी और नेकदिली की तारीफ की। अभिनेत्री ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोविंदा संग तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गोविंदा मुझे अक्सर कहते थे, 'तुम बिलकुल मेरे जैसी हो।' शायद इसलिए कि हम दोनों का जीवन बहुत साधारण तरीके से शुरू हुआ था।"
- 19 Oct 2025 2:53 PM IST
बिहार चुनाव में एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत मंत्री नितिन नबीन
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब तेज होता जा रहा है। राजधानी पटना में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने रविवार को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने इलाके में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए लोगों से मुलाकात की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। बिहार सरकार के मंत्री ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में एनडीए सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र में काम किया है, चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, जल आपूर्ति हो या फिर स्वच्छता अभियान। उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ जनता ने पिछली बार एनडीए को मौका दिया था, उसी भरोसे के साथ इस बार भी लोग एनडीए के पक्ष में खड़े हैं।
- 19 Oct 2025 2:43 PM IST
जापान ओपन में लेयला फर्नांडीज की जीत, करियर के पांचवें खिताब पर कब्जा
चौथी वरीयता प्राप्त लेयला फर्नांडीज ने रविवार को अपना पहला जापान ओपन खिताब जीत लिया। इस खिलाड़ी ने 18 वर्षीय क्वालीफायर टेरेजा वैलेंटोवा को 2 घंटे 1 मिनट तक चले मुकाबले में 6-0, 5-7, 6-3 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ लेयला फर्नांडीज ने करियर का पांचवां और इस वर्ष का दूसरा खिताब जीता है। फर्नांडीज ने अपने करियर के सभी पांच खिताब हार्ड कोर्ट पर जीते हैं। ओसाका में लेयला फर्नांडीज का प्रदर्शन शानदार रहा है। यहां उन्होंने लगातार पांच मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ, फर्नांडीज ने डब्ल्यूटीए लाइव रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए 22वां स्थान हासिल कर लिया है।
- 19 Oct 2025 2:32 PM IST
फर्रुखाबाद धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, 10 करोड़ का हुआ कारोबार
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में खुशहाली और सुख-समृद्धि के पर्व दीपोत्सव का आगाज शनिवार को धनतेरस से हो गया। धनतेरस के अवसर पर बाजारों में खूब धन बरसा। सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो बाजार गुलजार रहे। लोगों ने शुभ मुहूर्त देखकर जमकर खरीदारी की, जिसमें बर्तन, जेवर, वाहन, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद शामिल रहे। व्यापारियों के अनुसार, जिले में करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। धनतेरस पर सुबह से देर रात तक बाजारों में खरीदारों का हुजूम उमड़ा। सोने-चांदी और बर्तनों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई।
- 19 Oct 2025 2:15 PM IST
जापान में सरकार बनाने पर सहमति
जापान की LDP और इशिन गठबंधन में सरकार बनाने पर सहमत: क्योदो
- 19 Oct 2025 1:50 PM IST
AIMIM ने कोचाधामन से पूर्व RJD जिला अध्यक्ष सरवर आलम को दिया टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में AIMIM ने कोचाधामन से पूर्व RJD जिला अध्यक्ष सरवर आलम को दिया टिकट
- 19 Oct 2025 1:32 PM IST
श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट
पर्थ वनडे: भारत का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट
- 19 Oct 2025 1:09 PM IST
फतेहपुर में पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां
फतेहपुर में पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां
Created On :   19 Oct 2025 8:00 AM IST