Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 Oct 2025 12:46 PM IST
टिकट न मिलने पर एक दावेदार ने आरजेडी चीफ के आवास के बाहर किया हंगामा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर टिकट न मिलने पर एक दावेदार ने हंगामा खड़ा कर दिया। मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे मदन शाह अचानक वहां पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन करने लगे। मदन शाह ने आवास के बाहर गेट के ठीक सामने अपना कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे।
- 19 Oct 2025 12:31 PM IST
लखनऊ में बीएसपी की मीटिंग, पार्टी संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा
युपी के लखनऊ में बीएसपी की बैठक है, बीएसपी चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने मीटिंग शुरु होने से पहले पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और बिस्तार की रणनीति पर चर्चा हुई।
- 19 Oct 2025 12:14 PM IST
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL भर्ती 2025 टियर 1 परीक्षा की तारीखों की घोषणा की,12 नवंबर से होगी शुरु
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL भर्ती 2025 टियर 1 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 12 नवंबर, 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट या CBT मोड में शुरू होगी. CHSL टियर 1 परीक्षा पहले 8 से 18 सितंबर के लिए निर्धारित थी, लेकिन यह परीक्षा आयोजित नहीं की गई.
- 19 Oct 2025 11:58 AM IST
नेपाल में आगामी चुनाव से ओली की दूरी, लोकतंत्र में चिंता का विषय
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने ओली के ऐलान पर असंतोष जताते हुए कहा प्रमुख विपक्षी दल का चुनाव से दूर रहना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए उचित संकेत नहीं है
- 19 Oct 2025 11:39 AM IST
आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी ओली की पार्टी
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी 5 मार्च, 2026 को होने वाले आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। ओली के इस बयान पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने असंतोष जताया है।
- 19 Oct 2025 11:07 AM IST
पूर्व सांसद चेंग ली-वुन नेशनलिस्ट पार्टी की नई अध्यक्ष
ताइवान की मुख्य विपक्षी 'नेशनलिस्ट पार्टी' ने पूर्व सांसद चेंग ली-वुन को अपना नया अध्यक्ष चुना। चुनाव में चीन की दखलंदाजी के आरोप लगे
- 19 Oct 2025 10:47 AM IST
एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामला
कोर्ट निर्देश के बाद पुलिस अब लैपटॉप को जांच के लिए सीएफएसएल भेजेगी। इसमें एडीजीपी के फिंगरप्रिंट्स से मिलान की जांच की जाएगी। लैपटॉप में मौजूद फाइनल नोट व ईमेल्स की जांच पड़ताल की जाएगी साथ ही ये भी देखा जाएगा , उन्होंने किन लोगों को मेल किया था।
- 19 Oct 2025 10:40 AM IST
अदालत ने लैपटॉप देने और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया रिकॉर्ड करने के निर्देश दिए
एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में कोर्ट निर्देश के बाद पुलिस ने मृतक का लैपटॉप कब्जे में ले लिया। अदालत ने लैपटॉप देने और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया रिकॉर्ड करने के निर्देश दिए थे।
- 19 Oct 2025 10:18 AM IST
दिल्ली के नबी करीम इलाके में डबल मर्डर, पत्नी और प्रेमी की मौत, पति घायल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में शनिवार रात डबल मर्डर की वारदात सामने आई। बताया जा रहा है कि प्रेम संबंधों के विवाद में यह पूरी घटना हुई, जिसमें एक महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। यह घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर कुतुब रोड, नबी करीम इलाके में हुई।
- 19 Oct 2025 10:07 AM IST
तमिलनाडु में चार दिनों तक भारी बारिश और आंधी की संभावना
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) चेन्नई ने दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद अगले चार दिनों में तमिलनाडु में व्यापक बारिश की भविष्यवाणी करते हुए चेतावनी जारी की है।
Created On :   19 Oct 2025 8:00 AM IST