Breaking News: आज की बड़ी खबरें 1 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 1 April 2025 6:41 PM IST
सपा के बागी विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की
सपा के बागी विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
- 1 April 2025 6:26 PM IST
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे का बयान
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के आशीर्वाद से बनी मौजूदा सरकार को 'अप्रैल फूल' सरकार कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने कई मुद्दों पर हमें गुमराह करने और मूर्ख बनाने की कोशिश की है। पहले, मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। लेकिन अब उपमुख्यमंत्री (अजित पवार) कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा। लाड़की बहन योजना भी बंद होने जा रही है क्योंकि सरकार के पास लाभार्थियों को देने के लिए कोई धन नहीं है।"
- 1 April 2025 6:25 PM IST
Jabalpur News: नागपुर-भोपाल और रीवा के हाईवे टोल पर अब ज्यादा देने होंगे 5 रुपए
नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया ने जबलपुर से गुजरने वाले हाईवे पर टोल की दरों को बढ़ा दिया है। मंगलवार एक अप्रैल से जबलपुर से भोपाल, जबलपुर से नागपुर और शहर से कटनी-रीवा जाने में ज्यादातर टोल में वाहन चालकों को औसत रूप से 5 रुपए ज्यादा अदा करने होंगे।
- 1 April 2025 6:25 PM IST
Jabalpur News: कैश काउण्टर से 80 हजार रुपए चुराता युवक सीसीटीवी में हुआ कैद
गोरखपुर थाना क्षेत्र के कटंगा क्रॉसिंग रोड पर स्थित एक शोरूम के काउंटर में रखे करीब 80 हजार रुपए चोरों ने गायब कर दिए। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर उक्त रुपए चुराते हुए कैद भी हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
- 1 April 2025 6:24 PM IST
Jabalpur News: समर सीजन में रीवा से 3, जबलपुर से 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान
गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में छुट्टी मनाने लोग परिवार सहित पिकनिक स्पॉट पर जाना पसंद करते हैं, जिससे ट्रेनों में लोड बढ़ता है और वेटिंग का आंकड़ा भी बढ़ जाता है। कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है।
- 1 April 2025 6:23 PM IST
Jabalpur News: बाइक अड़ाकर रोका, फिर चाकू मारकर लूटा
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात बाइक सवार तीन लुटेरों ने युवक की बाइक के सामने बाइक अड़ाकर रोका और फिर चाकू से हमला कर लूट की वारदात कर भाग गये।
- 1 April 2025 6:23 PM IST
Jabalpur News: धांधली, ऑडिट फंड विभाग के घोटाले के बाद भी नहीं सचेत हुआ शिक्षा विभाग
जिले में 2500 से ज्यादा सरकारी स्कूल हैं। इन स्कूलों में शाला प्रबंध समिति का पैसा शासन द्वारा शालावार दिया जाता है। आहरण वितरण का कार्य ऑनलाइन होता है। इसके लिए स्कूल के एचएम और प्रिंसिपलों एवं शिक्षकों के आईडी पासवर्ड बनाए जाने का नियम है। शाला खर्च की राशि छात्र संख्या के हिसाब से प्रत्येक स्कूल को शासन की ओर से प्रदान की जाती है।
- 1 April 2025 6:04 PM IST
दिल्ली बिजली अपडेट
मंत्री आशीष सूद ने कहा- ‘बिजली कटने को लेकर आतिशी का ट्वीट फेक’
- 1 April 2025 5:56 PM IST
वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बयान
वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "कल संसद में एंटी वक्फ बिल पेश किया जाएगा। संशोधन एक्ट नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, रामविलास पासवान की पार्टी और चौधरी अजित सिंह की पार्टी पर निर्भर करता है। ये चाहेंगे तो कानून रुकेगा, अगर ये लोग सरकार के साथ खड़े होंगे, मुस्लिम दुश्मनी में भाजपा का साथ देंगे तो कानून पास होगा जाएगा।"
- 1 April 2025 5:38 PM IST
भारत ने म्यांमार को HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) सामग्री भेजी
ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत ने म्यांमार को HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) सामग्री भेजी। म्यांमार हाल ही में भूकंप से प्रभावित हुआ था।
Created On :   1 April 2025 8:00 AM IST