Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 21 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 21 Oct 2025 2:00 PM IST

    दीपावली पर गाजियाबाद में लगी 48 जगहों पर आग, फायर सर्विस की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

    दीपावली के पर्व पर जहां चारों ओर रोशनी और उत्साह का माहौल था, वहीं पटाखों और लापरवाही के चलते गाजियाबाद में कई जगह आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। फायर सर्विस विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हालांकि सभी घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस गाजियाबाद के अनुसार, 20 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लेकर 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक कुल 48 फायर कॉल्स प्राप्त हुईं। इन कॉल्स में फ्लैट और मकानों से संबंधित 14 घटनाएं, दुकान और शोरूम में 7, वाहनों में 3, फैक्ट्री व गोदाम में 5, कूड़ा और कबाड़ में 15, मीटर, ट्रांसफार्मर या वॉटर कूलर में 2, तथा अन्य श्रेणी में 2 घटनाएं शामिल रहीं।

  • 21 Oct 2025 1:58 PM IST

    मोहन यादव ने उत्तराखंड के CM से की बात...ऋषिकेश में MP का सॉफ्टवेयर इंजीनियर लापता, परिवार ने लगाई थी मदद की गुहार

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष पुष्कर सिंह धामी से बात कर निवाड़ी जिले के हेमंत सोनी का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की, इंजीनियर हेमंत ऋषिकेश में गंगा नदी में गिरने के बाद लापता हो गया था।

  • 21 Oct 2025 1:49 PM IST

    राहुल गांधी को हम लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं दिलीप जायसवाल

    बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिन्हें हम गंभीरता से नहीं लेते हैं। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी अगर राजनीति में गंभीर होते तो 56-57 साल में युवा नेता नहीं कहलाते। आज तक अगर कांग्रेस को डुबाने का किसी ने काम किया है, तो कांग्रेस की नैया राहुल गांधी के कारण डूबी है। राहुल गांधी समय पर कभी गंभीर होते ही नहीं। आपने देखा कि जिस तरह से उन्होंने एसआईआर को लेकर यात्रा की, उसके बाद विदेश चले गए। इसलिए राहुल गांधी को हम कभी गंभीरता से नहीं लेते हैं।

  • 21 Oct 2025 1:32 PM IST

    भस्म आरती से पहले ही महाकाल के दरबार में भक्त ने तोड़ा दम, मौत से पहले ही दे दिया था संकेत

    उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती से पहले पार्श्वनाथ सिटी निवासी सौरभराज सोनी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे हर सोमवार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते थे, दीपावली की रात भी आरती में शामिल होने पहुंचे थे कि गेट नंबर-1 पर गिर पड़े, मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था मिट्टी का शरीर है, सांसें उधार की हैं, हम तो बस किराएदार हैं।

  • 21 Oct 2025 1:32 PM IST

    दिवाली के बाद चेन्नई में बढ़ा वायु प्रदूषण, खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

    दिवाली के जश्न के बाद चेन्नई शहर में वायु प्रदूषण के स्तर में तेजी से इजाफा हुआ। दिवाली के मौके पर रात भर शहर में पटाखों की गूंज सुनाई दी, जिसका असर हवा की गुणवत्ता पर साफ दिखा। सोमवार शाम तक स्थिति सामान्य थी, लेकिन मंगलवार सुबह आते-आते शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 154 तक पहुंच गया, जो 'मध्यम से खराब' श्रेणी में आता है। इसकी तुलना में दिवाली से एक दिन पहले यह 80 दर्ज किया गया था।

  • 21 Oct 2025 1:22 PM IST

    MP 'जहरीली सिरप' मामला...Coldrif के मालिक गोविंदन को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

    तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद पूछताछ के लिए कांचीपुरम ले जाया गया था। अब छिंदवाड़ा की अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

  • 21 Oct 2025 1:20 PM IST

    साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान केशव महाराज के नाम 7 विकेट, मेजबान 333 रन पर ढेर

    पाकिस्तान की टीम रावलपिंडी में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 333 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील और कप्तान शान मसूद ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम को 35 के स्कोर पर इमाम-उल-हक (17) के रूप में झटका लगा। इसके बाद अब्दुल्ला शफीक ने कप्तान मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को संभाला। शफीक 146 गेंदों में चार चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर आजम (16) भी चलते बने। पाकिस्तानी टीम का जब तीसरा विकेट गिरा, उस समय तक स्कोर 167 रन था।

  • 21 Oct 2025 1:05 PM IST

    यश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

    बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जैकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यश चोपड़ा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "यश चोपड़ा जी, आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।" यह श्रद्धांजलि उस शख्सियत को समर्पित है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को रोमांस, ड्रामा और मसाला फिल्मों का नया आयाम दिया। यश चोपड़ा ने 1959 में फिल्म 'धूल का फूल' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद 'धर्मपुत्र' (1961), 'वक्त', 'मशाल', 'त्रिशूल', और 'दाग' जैसी फिल्मों ने उन्हें सफलता दिलाई और उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्मों का नया दौर शुरू किया।

  • 21 Oct 2025 12:58 PM IST

    पीएम मोदी ने जापान की नई पीएम साने ताकाइची को बधाई दी

     भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की नई पीएम साने ताकाइची को बधाई दी

  • 21 Oct 2025 12:38 PM IST

    पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

    उत्तरप्रदेश के मऊ जिले में त्योहार के दिन एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में ले लिया।

Created On :   21 Oct 2025 8:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story