Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 July 2025 2:35 PM IST
लुढ़कते, पलटते असुरक्षित ई-रिक्शाें में कब तक ढोएंगे स्कूली बच्चे
ई-रिक्शा बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित वाहन साबित हो रहे हैं। ये कहीं भी और कभी भी पलट जाते हैं। इनके चालक इस तरीके से वाहन चलाते हैं कि हमेशा ही दुर्घटना होती रहती है।
- 22 July 2025 2:26 PM IST
अस्पताल में कैशलेस नहीं किया, अब क्लेम के लिए भटक रहा पॉलिसीधारक
मध्यमवर्गीय परिवार उम्मीद के साथ स्वास्थ्य बीमा कराता है पर बीमा अधिकारियों के द्वारा अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जाता है और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकालकर नो क्लेम कर दिया जाता है।
- 22 July 2025 2:15 PM IST
2 शिशुओं को एसएनसीयू में भर्ती कराकर गायब हुई मां, एक की मौत
जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में प्रसव के बाद दो बीमार शिशुओं को भर्ती कराने के बाद उनकी मां १२ दिनों से गायब है।
- 22 July 2025 2:05 PM IST
पुलिस की निगरानी में देर रात तक बांटा यूरिया
खरीफ सीजन के लिए खाद की मांग और उपलब्धता में भारी अंतर के कारण सोमवार को जिले के अंचल में यूरिया के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। अमरवाड़ा कृषि उपज मंडी में तीन हजार से अधिक किसान यूरिया के लिए पहुंच गए।
- 22 July 2025 1:55 PM IST
कचरे के ढेर में लगी अंदरूनी आग पर अभी भी कंट्रोल नहीं
24 अप्रैल को नगर निगम के जामुनझिरी स्थित कचरे के पहाड़ में आग धधक गई थी। इस घटना को पूरे 89 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जबकि सिर्फ छिंदवाड़ा विकासखंड मेें 382 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
- 22 July 2025 1:45 PM IST
जन्म देकर शिशु को कूड़े में फेंकने वाली युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कोतवाली थाना क्षेत्र में जन्म के बाद लगभग सात माह के नवजात को कचरे में फेंकने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। आवारा कुत्ते शव को नांेच रहे थे लोगों ने कुत्तों को खदेड़ा और पुलिस को सूचना दी थी।
- 22 July 2025 1:35 PM IST
तीन साल पहले मिल जाना था क्रमोन्नति का लाभ, अब भी कार्यालयों में घूम रही फाइल
प्राथमिक-माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को १२ और २४ साल की सेवा देने के बाद मिलने वाली क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। शिक्षा और ट्राइबल विभाग के अंतर्गत आने वाले ऐसे तकरीबन दो हजार से ज्यादा शिक्षक है जिनकी क्रमोन्नति की फाइल कार्यालयों में घूम रही है।
- 22 July 2025 1:25 PM IST
डीपीसी-बीएमओ का रुकेगा वेतन, एएनएम की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश
लापरवाही पर सोमवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने दो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। छटवीं कक्षा में 100 फीसदी प्रवेश नहीं कराने पर छिंदवाड़ा डीपीसी का वेतन रोकने के लिए आदेशित किया था।
- 22 July 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 22-जुलाई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 21 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 22 July 2025 1:11 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दी प्रतिक्रिया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "धनखड़ जी की त्यागपत्र की जो आकस्मिकता है और जो समय का चयन है वो दोनों कई कहानियां, कई बातें कहती हैं और क्या कारण है इस इस्तीफे के पीछे वो बहुत गहरा है और उस गहराई का स्पष्टीकरण केवल पीएम या जगदीप धनखड़ जी दे सकते हैं। उसके बाद तत्काल नाम में चलने लगे उन नामों में अधिकांश नाम वो है जो किसी न किसी रूप में बिहार चुनाव को प्रभावित करते हैं।"
Created On :   22 July 2025 8:00 AM IST