Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 July 2025 1:05 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 22-जुलाई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 107.34 रुपये प्रति लीटर है। कल, 21 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 107.34 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने अपरिवर्तित रहीं।
- 22 July 2025 12:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया," जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
- 22 July 2025 12:23 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "मैं उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। उन्होंने अचानक जिस तरह से इस्तीफा दिया तो ये चिंता की बात तो है ही और सब जगह अटकलें लग रही है। लेकिन मैं आग्रह करूंगा कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए। उनका कार्यकाल अच्छा रहा है और वह किसानों के लिए हमेशा खड़े रहे हैं तो मैं राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।"
- 22 July 2025 12:10 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर JMM सांसद महुआ माजी ने दी प्रतिक्रिया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "ये सबके लिए आश्चर्यजनक है। जब वे सदन में आए तो ऐसा नहीं लगा कि उनकी तबीयत इस्तीफा देने लायक खराब है। इसके पहले भी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने केवल कुछ दिनों की छुट्टी ली फिर वे वापस आ गए। ये सत्र भी पूरा हो सकता था उसके बाद वे इस्तीफा दे सकते थे। लेकिन पहले दिन आकर रात में इस्तीफा देना और दिन भर किसी को भनक तक ना लगने देना इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह के क्यास लगा रहे हैं।"
- 22 July 2025 12:02 PM IST
यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग के होटलों-ढाबों पर QR कोड होना जरूरी
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद खाने की दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने को लेकर योगी सरकार द्वारा जारी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है। मंगलवार को संबंधित मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग के सभी होटलों पर उनके लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व अन्य जरूरी कागजात लगाए जाएं।
- 22 July 2025 11:51 AM IST
सोने के भाव मामूली बढ़े
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है। फिलाहल, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 91,900 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1,00,300 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक है।
- 22 July 2025 11:37 AM IST
चांदी की कीमत घटी
बात करें चांदी की कीमत की तो यह 1 लाख रुपए के पार बनी हुई है। हालांकि, बीते दिन के मुकाबले इसके दाम में 100 रुपए प्रति प्रति किलोग्राम तक गिरावट दर्ज की गई थी। जिसके चलते आज अधिकांश शहरों में चांदी की कीमत 1,15,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
- 22 July 2025 11:26 AM IST
कई शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के रेट
आज गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 04-04 पैसे कम होकर क्रमश: 95.47 रुपए और डीजल 87.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल 20 पैसे कम होकर 101.35 रुपए और डीजल 19 पैसे घटकर 92.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार पटना में पेट्रोल और डीजल 15- 15 पैसे कम होकर क्रमश: 105.60 रुपए और 91.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर 104.72 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 90.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 22 July 2025 11:16 AM IST
महानगरों में नहीं बदले ईंधन के रेट
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.03 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.61 रुपए प्रति लीटर है।
- 22 July 2025 10:58 AM IST
कच्चे तेल की कीमत घटी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (22 जुलाई 2025) की सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 68.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, इससे पहले कच्चे तेल कीमत मामूली तेजी आई थी और यह 69.24 डॉलर प्रति बैरल था।
Created On :   22 July 2025 8:00 AM IST