Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 July 2025 10:48 AM IST
भारतीय रुपया में मामूली बढ़त
भारतीय रुपया की तो, पिछले बंद के मुकाबले मंगलवार को इसमें मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 86.25 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले सोमवार की सुबह रुपया 86.26 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 86.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 22 July 2025 10:36 AM IST
निफ्टी 25160 के पार
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (22 जुलाई 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.20 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 25,163.90 के स्तर पर खुला।
- 22 July 2025 10:25 AM IST
सेंसेक्स में 270 अंकों की तेजी
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (22 जुलाई 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 270.17 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत बढ़कर 82,470.51 के स्तर पर खुला।
- 22 July 2025 9:56 AM IST
चंदन मिश्रा हत्याकांड पुलिस मुठभेड़ में एक हमलावर गिरफ्तार, दो घायल
बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चंदन मिश्रा हत्याकांड के हमलावरों का एसटीएफ और भोजपुर पुलिस से सामना हुआ। दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया।
- 22 July 2025 9:47 AM IST
वर्क-फ्रॉम-होम जॉब का लालच दे ठगे 17.5 लाख, दिल्ली पुलिस ने 4 जालसाजों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर थाना टीम ने वर्क-फ्रॉम-होम जॉब घोटाले का पर्दाफाश करते हुए चार ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को झूठे ऑनलाइन जॉब का लालच देकर ठगा और ठगी के पैसों को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर बैंकों और पुलिस को गुमराह किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और 4 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
- 22 July 2025 9:44 AM IST
ढाका एयरक्राफ्ट हादसे के बाद स्कूल के छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया कैसे झुलसे रहे थे लोग?
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार (21 जुलाई) को एक दर्दनाक हादसा हुआ। माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की इमारत से एक एयरफोर्स का ट्रेनर विमान टकरा गया। इस हादसे से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है। वहीं, 170 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद एक छात्र ने आपबीती सुनाई। उसने बताया कि, वह अन्य लोगों के साथ सातवें फ्लोर से नीचे आया और लोगों की मदद में जुट गया। कुछ लोग बिलकुल झुलस गए थे और उसी हालत में बाहर की ओर चाले आ रहे थे। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया ताकि जल्द से जल्द उनका इलाज हो सके।
- 22 July 2025 9:32 AM IST
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये तो वह जाने कि किन स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया लेकिन जो प्रतीत होता है कि उन्होंने ये इस्तीफा कही न कही दबाव में दिया है क्योंकि उनकी भावना कही न कही आहत हुई है। उनके विशेषाधिकार का जो हनन हो रहा था, उनके विशेषाधिकार को संसद में भाजपा के द्वारा जो चुनौती दी जा रही थी इससे कही न कही वो आहत होंगे। कोई न कोई कारण तो रहा है जिस कारण से उन्होंने इस्तीफा दिया है स्वास्थ्य का कारण तो एक बहाना है लेकिन असलियत तो उनका इस सरकार से आहत होना प्रतीत होता है।
- 22 July 2025 9:24 AM IST
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जन्मदिन की दी बधाई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके जन्मदिन पर देश के शीर्ष नेताओं और सहयोगियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई प्रमुख नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस के योगदान की सराहना की और उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की।
- 22 July 2025 9:23 AM IST
लेबनान-इजरायल सीजफायर के लिए कूटनीतिक प्रयास जरूरी- अमेरिकी दूत थॉमस बैरक
अमेरिकी विशेष दूत थॉमस बैरक ने लेबनान की संप्रभुता और शांति प्रक्रिया को बनाए रखने में वॉशिंगटन के योगदान का जिक्र किया। साथ ही स्पष्ट किया कि अमेरिका इजरायल को किसी बात के लिए मजबूर नहीं कर सकता। थॉमस बैरक ने लेबनानी प्रधानमंत्री नवाफ सलाम से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अमेरिका की यह जिम्मेदारी नहीं है कि वह इजरायल को बाध्य करे।”
- 22 July 2025 9:10 AM IST
लेबनान-इजरायल सीजफायर के लिए कूटनीतिक प्रयास जरूरी- अमेरिकी दूत थॉमस बैरक
अमेरिकी विशेष दूत थॉमस बैरक ने लेबनान की संप्रभुता और शांति प्रक्रिया को बनाए रखने में वॉशिंगटन के योगदान का जिक्र किया। साथ ही स्पष्ट किया कि अमेरिका इजरायल को किसी बात के लिए मजबूर नहीं कर सकता। थॉमस बैरक ने लेबनानी प्रधानमंत्री नवाफ सलाम से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अमेरिका की यह जिम्मेदारी नहीं है कि वह इजरायल को बाध्य करे।”
Created On :   22 July 2025 8:00 AM IST