Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 Sept 2025 10:50 AM IST
कम महंगाई और जीएसटी सुधार के बीच सितंबर में ब्याज दर में कटौती आरबीआई के लिए एक अच्छा विकल्प रिपोर्ट
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के दोबारा पटरी पर लौटने के बीच जीएसटी में सुधार के साथ महंगाई के 2004 के बाद अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचने की संभावना बनी हुई है। एसबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच सितंबर में ब्याज दर में कटौती आरबीआई के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, इस कदम के साथ आरबीआई एक दूरदर्शी केंद्रीय बैंक के रूप में भी उभर सकता है।
- 22 Sept 2025 10:37 AM IST
ऑपरेशन व्हाइट बॉल पाकिस्तान को जमकर धोने के बाद बोले अभिषेक, 'उन्हें सबक सिखाया'
एशिया कप में भारत का विजयी अभियान जारी है। रविवार को खेले गए सुपर-4 ग्रुप के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसमें सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान निभाया।
- 22 Sept 2025 10:22 AM IST
दिल्ली दूध और डेयरी उत्पादों पर जीएसटी में कटौती से आम आदमी को राहत, लोगों ने जताई खुशी
जीएसटी 2.0 के लागू होने के पहले ही दिन दिल्ली में दूध और डेयरी उत्पादों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती का असर दिखने लगा है। सरकार ने पनीर, छेना, अल्ट्रा-हीट ट्रीटमेंट (यूएचटी) दूध और अन्य डेयरी आइटम्स पर टैक्स को शून्य कर दिया है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।
- 22 Sept 2025 10:12 AM IST
नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नवरात्रि के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में यह बहुत महत्वपूर्ण है। यह पर्व देवी दुर्गा की राक्षस महिषासुर पर विजय का प्रतीक है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, "नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।" प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य भर में दुर्गा पूजा समारोह में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।
- 22 Sept 2025 10:00 AM IST
इजराइली सेना ने गाजा सिटी के और अंदर तक अपनी कार्रवाई बढ़ा दी है-आईडीएफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन
आईडीएफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन का कहना है कि अब इजराइली सेना ने गाजा सिटी के और अंदर तक अपनी कार्रवाई बढ़ा दी है। डेफ्रिन ने आगे कहा हमारा ऑपरेशन अब हमास के मुख्य गढ़ पर केंद्रित है। हमारी सेनाएं जमीन के ऊपर और सुरंगों में आतंकवादियों से लड़ रही हैं।
- 22 Sept 2025 9:54 AM IST
फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम शामिल
ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे देश औपचारिक रूप से फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुके हैं।
- 22 Sept 2025 9:53 AM IST
फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाले कई देश के नेताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए नेतन्याहू ने कहा आतंक को बड़ा इनाम दे रहे हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाले कई देश के नेताओं को कड़ी फटकार लगाई है। नेतन्याहू ने इसे आतंकवाद को इनाम देने जैसा भी करार दिया। फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले नेताओं को लेकर पीएम नेतन्याहू ने कहा 7 अक्टूबर के भयानक नरसंहार के बाद। आप आतंक को एक बहुत बड़ा इनाम दे रहे हैं।
- 22 Sept 2025 9:29 AM IST
अयोध्या के बड़ी देवकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अयोध्या के बड़ी देवकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।
- 22 Sept 2025 9:09 AM IST
मैनपुरी में मिशन शक्ति फेज 5 के चरण में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा, "आज मिशन शक्ति फेज 5 के चरण में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई। यह रैली पूरे शहर में जाएगी
- 22 Sept 2025 8:57 AM IST
वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
जम्मू-कश्मीर के कटरा में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
Created On :   22 Sept 2025 8:04 AM IST