Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 23 Oct 2025 12:02 PM IST
शहाबुद्दीन के बेटे को राजद का टिकट चंदा बाबू का बेटा मोनू बोला- इस पर कुछ नहीं कहूंगा
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दिवंगत नेता और बाहुबली रहे शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया है। इस पर शहाबुद्दीन को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले चंदा बाबू के बेटे मोनू ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस पर मैं क्या ही कहूंगा। ये पार्टी का फैसला होता है कि किसे चुनावी मैदान में उतारना है और किसे नहीं। कुल मिलाकर, मैं यही कहना चाहूंगा कि कोई भी पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारे जो लोगों के हितों को तवज्जो दे और उनकी भलाई के लिए काम करे।
- 23 Oct 2025 11:49 AM IST
आसियान समिट में शामिल होने मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, डिजिटल माध्यम से करेंगे संबोधित
आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 26 से लेकर 28 अक्टूबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। इस समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया नहीं जाएंगे। वे डिजिटल माध्यम से ही आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उत्सुक हूं।"
- 23 Oct 2025 11:32 AM IST
एप्पल ने 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत को रिकॉर्ड 49 लाख आईफोन भेजे
टेक कंपनी एप्पल ने अपनी नई आईफोन 17 सीरीज की सफलता और त्योहारी सीजन की मांग के बल पर भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही शिपमेंट दर्ज की। कंपनी ने 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान देश में कुल 49 लाख स्मार्टफोन भेजे। रिसर्च फर्म ओमडिया शिपमेंट का यह आंकड़ा सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारतीय बाजार में एप्पल के अब तक के सबसे मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है। इसके अलावा, इस तिमाही में एप्पल के कुल ग्लोबल आईफोन शिपमेंट में भारत का हिस्सा 9 प्रतिशत रहा,जो देश के लिए अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा है। यह कंपनी की वैश्विक रणनीति में भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।
- 23 Oct 2025 11:17 AM IST
तमिलनाडु डेल्टा क्षेत्र में बारिश से धान बर्बाद, खरीद में देरी से किसान परेशान
सत्तारूढ़ डीएमके और विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव को देखने के लिए डेल्टा जिलों का दौरा किया है, लेकिन कावेरी क्षेत्र में किसानों की परेशानियां लगातार बढ़ जा रही हैं। मानसून के प्रभाव से धान की खरीद में देरी और भारी बारिश ने हजारों टन कटी हुई कुरुवई फसलों को या तो क्षतिग्रस्त कर दिया है या उनके सड़ने का खतरा पैदा कर दिया है। विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने बुधवार को डेल्टा क्षेत्र के कई जिलों का दौरा किया और किसानों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने डायरेक्ट प्रोक्योरमेंट सेंटरों (डीपीसी) के बाहर बारिश से भीगे धान के ढेरों का निरीक्षण किया।
- 23 Oct 2025 11:00 AM IST
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किए जाने की संभावना
महागठबंधन गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। यह घटनाक्रम तेजस्वी यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के बीच बुधवार को पटना में हुई बैठक के बाद सामने आया है। कृष्णा अल्लावरु ने बुधवार को पटना में तेजस्वी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी।
- 23 Oct 2025 10:55 AM IST
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद के बीच एमसीएक्स पर चमका सोना, कीमतों में दर्ज तेजी
भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की खबरों के बीच गुरुवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पीली धातु की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। संभावित समझौते को लेकर आशावाद ने कीमती धातुओं में निवेशकों की धारणा मजबूत किया। शुरुआती कारोबार में, एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट 0.89 प्रतिशत बढ़कर 1,22,938 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट 0.93 प्रतिशत बढ़कर 1,46,915 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। विश्लेषकों के अनुसार, दिसंबर एक्सपायरी के लिए एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 1,21,500 रुपए से 1,23,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के दायरे में रहने की उम्मीद है।
- 23 Oct 2025 10:30 AM IST
त्रिपुरा सिविल सोसाइटी के राज्यव्यापी बंद के दौरान अगरतला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
त्रिपुरा में 'राज्यव्यापी बंद' के दौरान अगरतला और अन्य हिस्सों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। त्रिपुरा सिविल सोसाइटी ने टिप्रा मोथा विधायक रंजीत देब्बर्मा के नेतृत्व में 24 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। यह बंद आठ-सूत्री मांगों को लेकर बुलाया गया है, जिसमें गृह मंत्रालय (एमएचए) की अधिसूचना के अनुसार अवैध प्रवासियों की पहचान और निष्कासन, टिप्रासा समझौते का पूर्ण कार्यान्वयन, इनर लाइन परमिट प्रणाली का लागू करना, फर्जी अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाणपत्रों का रद्दीकरण व कोकबोरोक भाषा के लिए रोमन लिपि का अपनाना शामिल है।
- 23 Oct 2025 10:21 AM IST
मथुरा में भाई दूज पर उमड़ी भक्तों की भीड़, 1.25 लाख श्रद्धालुओं ने यमुना में डुबकी लगाई
भाई दूज के पावन अवसर पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्तिक शुक्ल द्वितीया को 'यम द्वितीया' भी कहा जाता है। इस अवसर पर मथुरा के प्रसिद्ध विश्राम घाट पर यमुना स्नान के लिए करीब 1.25 लाख श्रद्धालु पहुंचे। यमुना नदी में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ है। परिवार, बच्चे और बुजुर्ग सभी मिलकर यमुना में स्नान कर रहे हैं। इस मौके पर भाई-बहन एक-दूसरे का हाथ पकड़कर 'यम फांस' की प्रथा निभाते हैं, जिसमें वे अकाल मृत्यु से बचने की प्रार्थना के साथ पवित्र स्नान करते हैं।
- 23 Oct 2025 9:59 AM IST
भाई दूज पर पीएम मोदी और केंद्रीय नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
भाई-बहन के पवित्र प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक पर्व भाई दूज देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
- 23 Oct 2025 9:59 AM IST
दिल्ली में 'ठक-ठक’ गैंग का पर्दाफाश, एएटीएस टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्वी जिला की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 'ठक-ठक' गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के एक सक्रिय सदस्य और दो रिसीवरों (चोरी का माल खरीदने वालों) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 25 लैपटॉप, 1 आईपैड, 2 मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। एएटीएस की इस कार्रवाई से 7 अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
Created On :   23 Oct 2025 8:00 AM IST