Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 25 Jun 2025 9:11 PM IST
देश के संविधान की हत्या करने का षड्यंत्र किया गया था - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
संविधान हत्या दिवस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आज ही के दिन 50 वर्ष पूर्व देश के संविधान की हत्या करने का षड्यंत्र किया गया था। उस 21 महीने की कालरात्रि में अनेक लोगों की हत्याएं हुईं, अनेक निर्दोष लोगों को जेल में बंद कर दिया गया था। देश में कई जगह तोड़फोड़ की गई, प्रेस की आज़ादी को समाप्त कर दिया गया था, अभिव्यक्ति की आजादी को समाप्त कर दिया गया था। आने वाली पीढ़ियों को यह दिन हमेशा याद रहे ताकि इस तरह का षड्यंत्र कभी कोई ना कर सके...इस उद्देश्य के साथ संविधान हत्या दिवस मनाने का फैसला लिया गया।"
- 25 Jun 2025 8:37 PM IST
'चाचा' नीतीश कुमार अचेत अवस्था में - तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम काम करने वाले लोग हैं। हम लोगों ने अपनी 17 महीनें की सरकार में आरक्षण की सीमा बढ़ाई, जाति आधारित जनगणना करवाई। जब हमने 65% आरक्षण किया तो इन्हीं भाजपा के लोगों ने आरक्षण को रोका और कोर्ट जाने का काम किया। अभी भी नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। अब हमारे 'चाचा' नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। उनसे बिहार संभाला नहीं जा रहा है। दिन दहाड़े दुष्कर्म हो रहे हैं, गोलियां चल रही हैं लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं हो रही है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है। नीतीश कुमार के राज में घूसखोरी एक परंपरा बन चुकी है। सब लोग परेशान हैं, बेरोजगारी से, महंगाई से, गरीबी से, पलायन से। बढ़-चढ़कर कुशवाहा समाज पार्टी से जुड़ रहा है। हमने पहले भी कहा था कि यदि कुशवाहा समाज एक कदम चलेगा तो तेजस्वी यादव चार कदम चलेगा। हम मिलकर एक ऐसा नया बिहार बनाएंगे जहां बेरोजगारी खत्म हो, महंगाई खत्म हो, गरीबी खत्म हो, भ्रष्टाचार खत्म हो।"
- 25 Jun 2025 8:22 PM IST
कथा कहने का हक सभी को है राजद नेता तेजस्वी यादव
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक धार्मिक कथावाचक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और अपमानजनक व्यवहार किए जाने को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इस विवाद को लेकर शुरू बयानबाजियों में कूद पड़े हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि कथा कहने का हक सभी को है।
- 25 Jun 2025 6:52 PM IST
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने 'जुगजुग जियो' के सेट पर बिताए पलों को किया याद
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर 'जुगजुग जियो' के सेट पर बिताए अपने समय को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इसे अब तक का अपना सबसे अच्छा शूट बताया। दरअसल, अभिनेत्री ने 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'जुगजुग जियो' में अनिल कपूर की प्रेमिका मीरा मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी। फिल्म के तीन साल पूरे होने पर अभिनेत्री ने फैमिली कॉमेडी ड्रामा पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, " 'जुगजुग जियो' के तीन साल, राज मेहता और धर्मा मूवीजी के साथ मेरी दूसरी फिल्म।"
- 25 Jun 2025 6:25 PM IST
जीएम ललित बाबू, सीएम मधेश ने भारत को जीत दिलाई
ग्रैंडमास्टर ललित बाबू और कैंडिडेट मास्टर मधेश कुमार ने 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाले ऑरियोप्रो इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर और जूनियर शतरंज टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाई, जिसका समापन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुआ। ललित बाबू ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जॉर्जियाई जीएम लैविन पैंटुलाया के खिलाफ अपने नौवें और अंतिम दौर के मुकाबले में जीत हासिल की और 8 अंक हासिल किए, लेकिन उन्हें कुछ पलों के लिए चिंता में भी रहना पड़ा क्योंकि अर्मेनियाई जीएम मैमिकोन घारिब्यान ने भी 8 अंक हासिल किए और भारतीय जीएम नीलोत्पल दास के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीत लिया।
- 25 Jun 2025 6:21 PM IST
सस्ते में सोना खरीदने का मौका, चांदी का दाम भी 700 रुपए से अधिक गिरा
सोना और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है। दोनों कीमती धातुओं की कीमत में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 106 रुपए कम होकर 97,157 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,263 रुपए था। 22 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 88,996 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 89,093 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट के सोने की कीमत 72,947 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 72,868 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
- 25 Jun 2025 6:16 PM IST
आपातकाल को लेकर भाजपा के कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने किया पलटवार
देश में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाया गया था। इसके 50 साल पूरे होने पर बुधवार को भाजपा देशभर में "संविधान हत्या दिवस" मना रही है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को आपातकाल के कठिन समय की याद दिलाई जा रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने इसे "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" वाली बात करार दिया है। विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाजपा आज आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर "संविधान हत्या दिवस" मना रही है। लेकिन, भाजपा को बताना चाहिए कि वर्तमान में जो सरकार कर रही है क्या वह ठीक है? क्या देश संविधान के अनुसार चल रहा है? इसलिए, मैं बार-बार कह रहा हूं कि "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे"।
- 25 Jun 2025 6:05 PM IST
'आप' नेता नरेश बालियान की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट, अगली सुनवाई 3 जुलाई को
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नरेश बालियान की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को पुलिस को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संगठित अपराधों से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का आरोप है कि बालियान संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं और उन्होंने गैरकानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित की है। उनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
- 25 Jun 2025 6:00 PM IST
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, पीएसी और स्पेशल कमांडो समेत कुल 1,400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कई स्तर पर बंदोबस्त किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया है।
- 25 Jun 2025 5:55 PM IST
हजारीबाग में बंद रहा कारोबार, ज्वेलरी दुकान पर गोलीबारी और बढ़ते अपराध का विरोध
झारखंड के हजारीबाग में ज्वेलरी प्रतिष्ठान पर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना और इलाके में बढ़ते अपराध के खिलाफ बुधवार को शहर के कारोबारियों ने काम पूरी तरह बंद रखा। शहर की तमाम छोटी-बड़ी दुकानें सुबह से लेकर शाम तक बंद रहीं। फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, स्वर्णकार समाज, कपड़ा व्यवसाय संघ की ओर से बुलाए गए बंद को कई नागरिक संगठनों ने भी समर्थन दिया। इसके पहले मंगलवार की शाम कारोबारियों ने शहर में मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश जाहिर किया था।
Created On :   25 Jun 2025 8:00 AM IST