Breaking News: आज की बड़ी खबरें 3 नवंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें  3 नवंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 3 Nov 2025 11:14 AM IST

    ईएसटीआईसी विज्ञान, शिक्षा, अनुसंधान आदि क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आइए, विज्ञान और नवाचार पर बात करें। सुबह लगभग 9:30 बजे, भारत मंडपम में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ईएसटीआईसी) 2025 का उद्घाटन करूंगा। यह मंच विज्ञान, शिक्षा, अनुसंधान आदि क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा। यह बेहद खुशी की बात है कि अनुसंधान विकास और नवाचार (आरडीआई) स्कीम फंड का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे भारत भर के कई शोधकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

  • 3 Nov 2025 10:58 AM IST

    दिल्ली NCR के आसपास के इलाके में हवा हुई जहरीली

    सर्दियों का मौसम शुरू होते ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (NCR) में हवा फिर जहरीली हो गई है. रविवार को हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 366 तक पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. 

  • 3 Nov 2025 10:42 AM IST

    नाइजीरिया में सैनिक कार्रवाई करने की तैयारी में ट्रंप

    नाइजीरिया में जमीनी स्तर पर सैनिकों की तैनाती अथवा हवाई हमले के मीडिया के सवाल पर ट्रंप ने कहा, "हो सकता है. मेरा मतलब है, कई चीजें हैं, मैं बहुत सी चीजों की कल्पना करता हूं। ट्रंप ने ये भी नाइजीरिया में अधिक संख्या में ईसाइयों को मारा जा रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। 

  • 3 Nov 2025 10:22 AM IST

    नाइजीरिया में जल्द ही अमेरिका हवाई हमले कर सकता है,

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा नाइजीरिया में जल्द ही अमेरिका हवाई हमले कर सकता है, ट्रंप ने कहा है कि ईसाइयों की हत्या कर रहे आतंकवादियों के खात्मे के लिए उनके दिमाग में कई योजनाएं हैं। ट्रंप ने कहा ईसाई धर्म नाइजीरिया में अस्तित्व का खतरा झेल रहा है। हजारों ईसाई मारे जा रहे हैं। रैडिकल इस्लामिस्ट इस सामूहिक हत्याकांड के जिम्मेदार हैं। ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे नाइजीरिया के कुछ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर सकते हैं या अमेरिकी सेना भेज सकते हैं।

  • 3 Nov 2025 10:10 AM IST

    तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा

    तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास उस समय हुआ जब टीजीएसआरटीसी की बस और एक टिपर ट्रक आमने-सामने टकरा गए। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह के समय हुआ जब टिपर गलत दिशा से आ रहा था और बस से जा भिड़ा।

  • 3 Nov 2025 10:04 AM IST

    मुंबई डीआरआई ने 42 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की, 2 गिरफ्तार

    इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की मुंबई जोनल यूनिट ने रविवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए दो यात्रियों से लगभग 42 करोड़ रुपए की कीमत का 42.34 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

  • 3 Nov 2025 9:48 AM IST

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों के बड़े अंतर से हराया। टीम को जीत के बाद देश-विदेश से बधाई मिलनी शुरू हो गई।



  • 3 Nov 2025 9:48 AM IST

    अनिल अंबानी समूह की 3,084 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क, जिनमें पाली हिल स्थित घर भी शामिल

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह की लगभग 3,084 करोड़ रुपए की 40 से अधिक संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क की हैं। इन संपत्तियों में मुंबई के पाली हिल स्थित अंबानी परिवार का आलीशान आवास, नई दिल्ली का रिलायंस सेंटर और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और पूर्वी गोदावरी में स्थित कई संपत्तियां शामिल हैं।

  • 3 Nov 2025 9:28 AM IST

    'आइए, विज्ञान और इनोवेशन पर बात करें', प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भारत मंडप में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ईएसटीआईसी) के उद्घाटन से पहले कहा है कि यह मंच विज्ञान, शिक्षा, अनुसंधान आदि क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा।

  • 3 Nov 2025 9:11 AM IST

    डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 का लक्ष्य 2 करोड़ पेंशनभोगियों तक पहुंचना

    सरकार ने रविवार को कहा कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अभियान 4.0 का लक्ष्य संतृप्ति-आधारित आउटरीच दृष्टिकोण के माध्यम से 2,000 से अधिक शहरों और कस्बों में दो करोड़ पेंशनभोगियों तक पहुंचना है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सोमवार को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 4.0 के अंतर्गत एसबीआई मेगा कैंप में भाग लेंगे।

Created On :   3 Nov 2025 8:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story