Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 31 July 2025 2:45 PM IST
कीचड़ में प्रसव...एसएनसीयू में भर्ती नवजात ने तोड़ा दम
परासिया बस स्टैंड के समीप 22 जुलाई को एक नाबालिग का कीचड़ में प्रसव हो गया था। प्रसव के पश्चात जच्चा-बच्चा को परािसया अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां एसएनसीयू में भर्ती नवजात ने 29 जुलाई की रात दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मृत नवजात का पीएम कराया है।
- 31 July 2025 2:35 PM IST
बाथरूम की दीवार धंसकी, महिला दबी, रेस्क्यू कर निकाला
मोहखेड़ के ग्राम खेड़ी में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां बाथरूम का टैंक और दीवार धंसक गई। घटना के वक्त बाथरूम में महिला थी, जो मलबे में दब गई थी।
- 31 July 2025 2:25 PM IST
पुलिस चौकी में रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई
रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का जुनून इस हद तक लोगों पर सवार है कि वे रील बनाने कुछ भी कर रहे हैं। बीते दिन दो युवकों ने पुलिस चौकी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जो उन्हें भारी पड़ गया।
- 31 July 2025 2:15 PM IST
यूरिया के लिए सड़क पर उतरे किसान, अमरवाड़ा-सिंगोड़ी में प्रदर्शन
गत वर्षों की तुलना में जिले में यूरिया की आवक भरपूर है बावजूद इसकी किल्लत और किसानों का प्रदर्शन थम नहीं रहा है। बुधवार को एक बार फिर अमरवाड़ा के बस स्टैंड और सिंगोड़ी के नेशनल हाईवे पर किसानों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया।
- 31 July 2025 2:05 PM IST
ट्रक की ठोकर से नपा कर्मचारी की मौत, मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
मैहर कोतवाली अंतर्गत काफी हाउस के सामने तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर लगने से नगर पालिका के कर्मचारी की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
- 31 July 2025 1:55 PM IST
अलग-अलग जगह पानी में डूबने से महिला और युवक मृत
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पानी में डूबने से बुजुर्ग महिला और युवक की मौत हो गई, जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- 31 July 2025 1:47 PM IST
एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच पर रोक
एमपी हाईकोर्ट ने चार्जशीट के आधार एएसआई नरेंद्र मिश्रा के खिलाफ चल रही विभागीय जांच पर रोक लगा दी है। जस्टिस एमएस भट्टी की एकल पीठ ने डीजीपी, एडीजीपी, डीआईजी रीवा और एसपी सतना को नोटिस देकर जवाब मांगे हैं।
- 31 July 2025 1:35 PM IST
मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए डॉक्टर ने मांगे 500 रुपए
जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफीसर डॉ. लोकेश सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में मंगलवार को दिन भर सुर्खियों में रहा। इस वीडियो में डॉ. लोकेश सोनी एक युवक से मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 500 रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
- 31 July 2025 1:28 PM IST
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मालेगांव बम ब्लास्ट में कोर्ट के फैसले के बाद दी प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "इतने दिनों से कांग्रेस ने 'भगवा आतंकवाद', का नैरेटिव फैलाया लेकिन आज सब साबित हो गया। आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया, जो कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। 2011, 2012, 2013 में जो ब्लास्ट हुए या 2008 की जो घटना हुई वह सब पाकिस्तान प्रायोजित थीं। तो पाकिस्तान के आतंकवादियों को पकड़ने के बजाय आप हिंदुस्तान के लोगों को क्यों दोष दे रहे थे?"
- 31 July 2025 1:25 PM IST
अभियोजन साबित नहीं कर सका 104 किलो गांजे की तस्करी
एक क्विंटल से ज्यादा गांजा की तस्करी कर निर्माणाधीन मकान में रखने के आरोप कोर्ट में अभियोजन साबित नहीं कर सका। एनडीपीएस एक्ट की विशेष कोर्ट ने साक्ष्य में आई विसंगतियों और जब्तशुदा सेंपल प्रस्तुत नहीं किए जाने पर गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपियों को प्रकरण से दोषमुक्त किए जाने का निर्णय सुनाया है।
Created On :   31 July 2025 8:03 AM IST