Breaking News: आज की बड़ी खबरें 5 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 5 Aug 2025 11:20 AM IST
अनिल अंबानी दिल्ली पहुंचे, लोन फ्रॉड केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने होंगे पेश
अनिल अंबानी दिल्ली पहुंचे, लोन फ्रॉड केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने होंगे पेश
- 5 Aug 2025 11:10 AM IST
भारतीय रुपया में गिरावट
भारतीय रुपया में बीते कल के मुकाबले मंगलवार को 20 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 87.85 पर खुला। जबकि, एक दिन पहले सोमवार को रुपया 7.24 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 87.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 5 Aug 2025 10:55 AM IST
निफ्टी 24720 से नीचे
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 अगस्त 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.35 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,706.40 के स्तर पर खुला।
- 5 Aug 2025 10:43 AM IST
सेंसेक्स में 92 अंक की गिरावट
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 अगस्त 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 92.75 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,925.97 के स्तर पर खुला।
- 5 Aug 2025 10:27 AM IST
'बाबा' के वेश में स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाबा के वेश में स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा। 1 अगस्त को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि एक सहआरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
- 5 Aug 2025 10:18 AM IST
मैसूर ड्रग फैक्ट्री मामला 'शर्ट की फोटो' के जरिए होती थी तस्करी, जांच में बड़ा खुलासा
कर्नाटक के मैसूर में पकड़ी गई 434 करोड़ रुपए की ड्रग्स फैक्ट्री के मामले में मुंबई की साकीनाका पुलिस ने जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस मामले में महाराष्ट्र तक ड्रग्स की तस्करी के लिए एक अनोखा और बेहद गुप्त तरीका अपनाया गया था। पुलिस के मुताबिक, इस नेटवर्क में 'शर्ट की फोटो' को कोडवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
- 5 Aug 2025 9:59 AM IST
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय टीम को इंग्लैंड पर जीत की बधाई दी
भारतीय क्रिकेट टीम ने 'द ओवल' में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज बराबरी कर दी। टीम इंडिया की इस रोमांचक और यादगार जीत ने देशवासियों का दिल जीत लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है।
- 5 Aug 2025 9:49 AM IST
टीएन पुलिस की आपत्ति के बाद, टीवीके आज करेगी पार्टी सम्मेलन की नई तारीख की घोषणा
अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) अपने दूसरे राज्य सम्मेलन की तारीख में बदलाव करने जा रही है। यह सम्मेलन पहले 25 अगस्त को मदुरै में आयोजित होने वाला था। नई तारीख की आधिकारिक घोषणा मंगलवार शाम तक होने की उम्मीद है।
- 5 Aug 2025 9:38 AM IST
मुंबई में बैडमिंटन कोच पर जानलेवा हमला, हफ्ता वसूली देने से किया था इनकार
मुंबई में एक बैडमिंटन कोच पर हमले का मामला सामने आया है। मुंबई के चेंबूर इलाके में बैडमिंटन कोच पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया। कथित तौर पर यह हमला इसलिए किया गया, क्योंकि कोच ने हर हफ्ते 1000 रुपए की हफ्ता वसूली देने से इनकार कर दिया था। घायल कोच की पहचान प्रफुल्ल घाटविसावे के रूप में हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- 5 Aug 2025 9:13 AM IST
राहुल गांधी भाजपा के लिए बैटिंग करते हैं अनुराग ढांडा
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में चीन और भारतीय सेना को लेकर दिए बयान पर सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने फटकार लगाई। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भाजपा के लिए बैटिंग करते हैं।
Created On :   5 Aug 2025 8:07 AM IST