Breaking News: आज की बड़ी खबरें 7 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटी खास बातें। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 7 July 2025 1:00 PM IST
टैरिफ वृद्धि के बाद तमिलनाडु में ईवी चार्जिंग ऑपरेटरों की बढ़ सकती है लागत
तमिलनाडु विद्युत विनियामक आयोग (टीएनईआरसी) द्वारा बिजली दरों में संशोधन के बाद पूरे तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग ऑपरेटर परिचालन लागत में भारी वृद्धि हो सकती हैं। तमिलनाडु में नई बिजली दरें 1 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं। संशोधित टैरिफ संरचना ने ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए ऊर्जा शुल्क और निश्चित मासिक शुल्क दोनों में वृद्धि की गई है, जिससे राज्य में सार्वजनिक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की आर्थिक व्यवहार्यता के बारे में ऑपरेटरों के बीच चिंता बढ़ गई है।
- 7 July 2025 12:50 PM IST
प्रसिद्ध पर्वतारोही अनीता कुंडू बुलंद हौसलों के बूते तय किया कठिन सफर, पहाड़ों से भी ऊंची है कहानी
8 जुलाई... ये सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उस साहसी बेटी की पैदाइश का दिन है, जिसने जिंदगी की सबसे ऊंची चुनौतियों को भी अपने कदमों के नीचे कर दिया। अनीता कुंडू ये सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक प्रेरणा और जीवित मिसाल है। उन्होंने सिर्फ पहाड़ों को फतह नहीं किया, समाज की सोच को भी नई ऊंचाई दी। आज वो जज्बे, संघर्ष और बुलंदियों को छूने की जिद का प्रतीक हैं।
- 7 July 2025 12:45 PM IST
भारत न 'भगवा-ए-हिंद' बनेगा और न ही 'गजवा-ए-हिंद' मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। न ही यह 'भगवा ए हिंद' बनेगा और न ही 'गजवा ए हिंद' बनेगा। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य मौसम के हिसाब से बयान देते हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। तमाम राजनीतिक दल इसमें कूद गए हैं। इसी सियासी माहौल में दोनों कथावाचकों ने हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान किया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि भारत अगर हिंदू राष्ट्र बना तो इसकी शुरुआत बिहार से होगी।
- 7 July 2025 12:41 PM IST
बिहार 7468 एएनएम को नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश ने निष्ठा से काम करने की जताई उम्मीद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में 'संवाद' कार्यक्रम के दौरान 7,468 नई नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने नई एएनएम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी नवनियुक्त कर्मचारी पूरी ईमानदारी और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नियुक्ति पत्र पाने वाली एएनएम मौजूद थीं।
- 7 July 2025 12:30 PM IST
देश जनता का, सरकार का नहीं; चुनाव आयोग के खिलाफ कोर्ट जाएंगे मनोज कुमार
सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने सोमवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची सुधार के मसले से लेकर पहलगाम आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर अपनी बात रखी।
- 7 July 2025 12:26 PM IST
चित्तौड़गढ़ मन्नत पूरी होने पर कारोबारी ने मंदिर में चढ़ाई चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से श्रद्धा और आस्था से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी की मन्नत पूरी हुई तो उसने मंदिर में चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन चढ़ाई है। इस कारोबारी ने चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन के साथ सांवरिया सेठ को छप्पन भोग अर्पित किए। जारोली परिवार की चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला क्षेत्र में अच्छी खासी पहचान है। परिवार के अनुसार, बेटे कुशल कुमार और सुशील कुमार ने एक नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसमें अड़चनें आ रही थीं। इसके चलते लगातार असफलता मिल रही थी। ऐसे ही कठिन समय में उन्होंने चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ के दरबार में मन्नत मांगी कि अगर उनका काम बन गया तो वो ठाकुरजी को विशेष भोग अर्पित करेंगे और चांदी की प्रतीकात्मक पेट्रोल पंप मशीन भेंट करेंगे।
- 7 July 2025 12:20 PM IST
देश जनता का, सरकार का नहीं; चुनाव आयोग के खिलाफ कोर्ट जाएंगे मनोज कुमार
सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने सोमवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची सुधार के मसले से लेकर पहलगाम आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर अपनी बात रखी। बिहार में मतदाता सूची सुधार को लेकर राजद नेता मनोज झा और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती पर मनोज कुमार ने कहा कि संविधान ने हमें विरोध करने का अधिकार दिया है, हम कोर्ट में जाएंगे, सड़क पर उतरेंगे, और संसद में आवाज उठाएंगे। यह देश जनता का है, किसी सरकार का नहीं। फरमान नहीं चलेगा कि जो कहा जाए वह मान लिया जाए।
- 7 July 2025 12:15 PM IST
एमएलसी 2025 यूनिकॉर्न्स की हार, एमआई न्यूयॉर्क 'प्लेऑफ' में पहुंचने वाली चौथी टीम
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच मेजर लीग क्रिकेट-2025 का 30वां मैच खेला गया, जिसमें नाइट राइडर्स ने 11 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का भी फैसला हो गया है। एमआई न्यूयॉर्क को अगले दौर के लिए टिकट मिल चुका है। फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते एक-एक ओवर की कटौती हुई।
- 7 July 2025 12:13 PM IST
कैप्टन विक्रम बत्रा शहादत दिवस रक्षा मंत्री ने परमवीर चक्र विजेता के 'बलिदान और साहस को किया प्रणाम'
कारगिल युद्ध के वीर नायक और परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा को 26वें शहादत दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारत माता के वीर सपूत की बेमिसाल बहादुरी और बलिदान को सलाम किया। रक्षा मंत्री ने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, "कारगिल युद्ध के दौरान उनकी बेमिसाल बहादुरी और बलिदान राष्ट्र की सेवा में साहस का एक शानदार उदाहरण है। उनके बलिदान दिवस पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।"
Created On :   7 July 2025 8:01 AM IST