Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 Sept 2025 6:50 PM IST
नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी
नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उत्तर बंगाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया, बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण है। हम अलर्ट पर हैं। अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
#WATCH पानीटंकी, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल): नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
उत्तर बंगाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया, "बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण है। हम अलर्ट पर हैं। अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई… pic.twitter.com/ZGgu5PhwjD - 9 Sept 2025 6:33 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू
दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई। इस चुनाव में NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी दल INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।
- 9 Sept 2025 6:16 PM IST
मुझे पूरी उम्मीद है कि आज रात वह हमारे देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे-कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "देश के सामने कई मुद्दे रखे जाते हैं और देश को इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलता है। हमारे लोकसभा और राज्यसभा के मतदाताओं को भी अवसर मिलता है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है और पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने बहुत खूबसूरती से अपनी बात रखी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आज रात वह हमारे देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे।
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "देश के सामने कई मुद्दे रखे जाते हैं और देश को इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलता है। हमारे लोकसभा और राज्यसभा के मतदाताओं को भी अवसर मिलता है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है और पूर्व न्यायाधीश बी.… pic.twitter.com/6AfkOCUaXI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025 - 9 Sept 2025 6:11 PM IST
प्रधानमंत्री ने पंजाब में लोगों की मदद के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की, जो राज्य के खजाने में पहले से मौजूद 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है। SDRF और PM किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र और उसके लोगों की मदद के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
- 9 Sept 2025 5:59 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की, जो राज्य के खजाने में पहले से मौजूद 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है। SDRF और PM किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी।
- 9 Sept 2025 5:38 PM IST
लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है, विपक्ष अपनी बात कह रहे हैं-ठाकुर
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "आज जो वोटिंग हुई है उसमें सी.पी. राधाकृष्णन जीत रहे हैं। लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है, वे (विपक्ष) अपनी बात कह रहे हैं।
- 9 Sept 2025 5:25 PM IST
महाबोधि मंदिर पहुंचा लालू प्रसाद यादव का परिवार
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव महाबोधि मंदिर पहुंचे। RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह ज्ञान और मोक्ष की धरती है, हम अपने परिवार के साथ यहां आए हैं
- 9 Sept 2025 5:20 PM IST
पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात और बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात और बातचीत की।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात और बातचीत की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
(सोर्स: DD/ANI) pic.twitter.com/fVI0yJ5sEo - 9 Sept 2025 5:07 PM IST
ग्वालियर क्षेत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे-सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले तीन दिनों तक हमारा ग्वालियर प्रवास अनेक सौगातों के साथ है। हमारी कामना और प्रयास है कि आने वाले दिनों में ग्वालियर क्षेत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे
- 9 Sept 2025 4:58 PM IST
हिमाचल को बहुत बड़ी मदद दी: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि आपदा की इस घड़ी में उन्होंने हिमाचल को बहुत बड़ी मदद दी है, वे पीड़ितों से भी मिले हैं और हिमाचल के लिए 1500 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है, इससे हिमाचल को बहुत मदद मिलेगी, ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से विस्तार से बात की, उन्होंने कहा कि वे इस क्षति में हिमाचल के साथ हैं।
Created On :   9 Sept 2025 8:06 AM IST