Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 Sept 2025 11:04 PM IST
अजमतुल्लाह उमरजई ने तोड़ा मोहम्मद नबी और गुलाबदीन नायब का रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई के लिए यादगार रहा। हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उमरजई ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया। अफगानिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टी20 का यह सबसे तेज अर्धशतक है।
- 9 Sept 2025 10:33 PM IST
एसआईआर में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने को तेजस्वी ने बताया गरीबों की जीत
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि आधार कार्ड को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में 12वें दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया जाए। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को गरीब और आम लोगों की बड़ी जीत बताया।
- 9 Sept 2025 10:01 PM IST
ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना संसदीय क्षेत्र का तीन दिनी दौरा
मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र को अनेक सौगातें मिलने वाली हैं। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दुबई से लौटने और उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए ग्वालियर-चंबल प्रवास पर पहुंचे हैं।
- 9 Sept 2025 9:41 PM IST
कांग्रेस नेता ने राहत पैकेज को बताया मजाक, कहा- पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपए 'ऊंट के मुंह में जीरा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। इसके साथ ही उन्होंने गुरदासपुर में किसानों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों से बातचीत की। पीएम मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पंजाब को 1600 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।
- 9 Sept 2025 9:10 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव हार के बावजूद विपक्ष को दिख रही जीत, जयराम ने एकजुटता दिखाने के लिए जताया आभार
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया। चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस चुनाव में पूरा विपक्ष एक साथ और मजबूती से खड़ा रहा। उन्होंने लिखा, “विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव में पूरी तरह एकजुट खड़ा रहा। विपक्ष का प्रदर्शन निस्संदेह रूप से सम्मानजनक रहा।”
- 9 Sept 2025 8:38 PM IST
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, सैम करन को मिला मौका
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर सैम करन की टीम में वापसी हो गई है। करन ने नवंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टी20 खेला था।
- 9 Sept 2025 8:18 PM IST
एशिया कप 2025 उद्घाटन मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
एशिया कप 2025 का उद्घाटन मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
- 9 Sept 2025 7:38 PM IST
भारत के नए उपराष्ट्रपति होंगे एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन
आज यानी बुधवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुए इसमें NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी बी सुरदर्शन रेड्डी को 125 मतों से हराया। सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिलें, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले।
- 9 Sept 2025 6:59 PM IST
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने ईसी और बीजेपी पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "राहुल गांधी ने 7 अगस्त को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो सवाल उठाए थे, उनका न तो चुनाव आयोग ने जवाब दिया और भाजपा गोलमोल जवाब दे रही है। यह स्पष्ट हो गया है कि वे वोट चुराकर सत्ता में आते हैं।
- 9 Sept 2025 6:51 PM IST
9 सितंबर को सियाचिन में ड्यूटी के दौरान सिपाही मोहित कुमार, अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी और अग्निवीर डाभी राकेश देवभाई सर्वोच्च बलिदान दिया
सिपाही मोहित कुमार, अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी और अग्निवीर डाभी राकेश देवभाई ने 9 सितंबर को सियाचिन में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया: फायर एंड फ्यूरी कोर, भारतीय सेना
सिपाही मोहित कुमार, अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी और अग्निवीर डाभी राकेश देवभाई ने 9 सितंबर को सियाचिन में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया: फायर एंड फ्यूरी कोर, भारतीय सेना https://t.co/WmBjz033q0 pic.twitter.com/Aj3pRsYg6L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
Created On :   9 Sept 2025 8:06 AM IST












