Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 09 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
09 सितंबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 9 Sept 2025 4:44 PM IST

    हमारा ग्वालियर प्रवास अनेक सौगातों के साथ है: सिंधिया

    ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले तीन दिनों तक हमारा ग्वालियर प्रवास अनेक सौगातों के साथ है। हमारी कामना और प्रयास है कि आने वाले दिनों में ग्वालियर क्षेत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।

  • 9 Sept 2025 4:12 PM IST

    कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पहुंचे

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे। उन्होंने कहा, सीटों को लेकर सभी चर्चाएं INDIA गठबंधन की बैठक में हो चुकी हैं। सीटों का ब्यौरा बाद में साझा किया जाएगा, लेकिन हम सीट बंटवारे और अन्य सभी मुद्दों पर यहां चर्चा करेंगे और अपने नेता से मार्गदर्शन लेंगे।

  • 9 Sept 2025 3:53 PM IST

    फौरी राहत के रूप में 1500 करोड़ देंगे

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे पर कहा, हमने प्रधानमंत्री से हमें एक विशेष राहत पैकेज देने के लिए कहा, हमारा शुरुआती अनुमान अब तक लगभग 5 हजार करोड़ है और यह 10-12 हजार करोड़ तक जा सकता है। केंद्रीय टीमें आई हैं। उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से समझा। प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हमें फौरी राहत के रूप में 1500 करोड़ देंगे, यह देखना होगा कि 1500 करोड़ विशेष राहत पैकेज के तहत आता है या योजना आधारित।

  • 9 Sept 2025 2:55 PM IST

    तीन माह से लापता नाबालिग को कानपुर से खोज लाई पुलिस

    लगभग तीन माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई नाबालिग को रामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर से खोज निकाला है। टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि 19 जून 2025 को एक लडक़ी अपने घर में बिना बताए कहीं चली गई, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई।

  • 9 Sept 2025 2:45 PM IST

    बगदरा घाटी में बस से भिड़ंत के बाद पलटा ट्रेलर, लगा जाम

    चित्रकूट थाना अंतर्गत बगदरा घाटी में ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई, मगर 2-3 यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे नफीस ट्रेवल्स की बस चित्रकूट से सवारी लेकर सतना आ रही थी।

  • 9 Sept 2025 2:35 PM IST

    मझगवां थाना अंतर्गत अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवक मृत

    मझगवां थाना अंतर्गत पनघटी के पास तेज रफ्तार बाइक फिसलने से युवक की जान चली गई, जिस पर मर्ग कायम किया गया है। पुलिस ने बताया कि वरुण पुत्र रावेन्द्र रावत 22 वर्ष, निवासी पुरवा, थाना सिंहपुर, अपनी बाइक से सोमवार शाम को निमंत्रण पर पनघटी गांव जा रहा था।

  • 9 Sept 2025 2:25 PM IST

    बस की ठोकर से बालिका की मौत, मेडिकल स्टोर जाते समय हुआ हादसा

    चित्रकूट नगर में सोमवार शाम को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रजौला निवासी प्रेरणा मिश्रा पुत्री प्रवीण कुमार, अपने घर से साइकिल पर शाम करीब साढ़े 4 बजे कोई दवा लेने मेडिकल स्टोर की तरफ जा रही थी।

  • 9 Sept 2025 2:15 PM IST

    रुपयों के लेनदेन की बातचीत का ऑडियो वायरल

    मेडिकल नशे के कथित तस्कर और विक्रेता के साथ फोन पर रुपयों के लेनदेन की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रामपुर बाघेलान थाने के कार्यवाहक प्रधान आरक्षक संजय त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

  • 9 Sept 2025 2:05 PM IST

    कुंभकार संघ का संकल्प नहीं बनाएंगे पीओपी की प्रतिमा

    गणेशोत्सव का समापन हो गया है, बीते तीन दिनों से मूर्ति विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ है। जिले के कुछ ग्रामीण अंचलों में पीओपी की प्रतिमा विसर्जन करने के बाद न घुलने की शिकायत भी आई, लेकिन शहर में जब भास्कर ने जांच पड़ताल की तो तीनों प्रमुख विसर्जन स्थलों पर पीओके (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की प्रतिमा विसर्जन की जानकारी नहीं मिली।

  • 9 Sept 2025 1:56 PM IST

    टाइगर का अटैक...खेत में काम कर रहे युवक पर किया हमला

    पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन अंतर्गत गुमतरा से लगे हुए गांव कुमड़ीघाट में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। घटना रविवार शाम तकरीबन छह बजे के आसपास की बताई जा रही है। खमारपानी के अंबाड़ी निवासी संजीव पिता सुमरलाल इवनाती रिश्तेदारी में पहुंचा था।

Created On :   9 Sept 2025 8:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story