राष्ट्रीय: कर्नाटक शिवमोगा में बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
शिवमोगा, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के शिवमोगा जिले के सागर शहर में एक बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस में आग लग गई। बस में आग लगने की सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह बस भटकल से बेंगलुरु की ओर जा रही थी, तभी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।
इससे पहले 9 जुलाई को भी कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बस में आग लगने की खबर सामने आई थी। हालांकि, बस ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों की जान बचा ली थी। ड्राइवर ने बस में सफर कर रहे सभी 30 यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया था।
दरअसल, हुआ ये था कि डाईवर ने जैसे ही बस को स्टार्ट किया, उसमें आग लग गई। इसके बाद, ड्राइवर ने पूरी बस को खाली करा दिया। यह हादसा एमजी रोड पर हुआ था और बस बैंगलोर मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की थी। इस घटना के कारण एमजी रोड पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा था। बाद में, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मियों ने आग पर काबू पाया और यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 2:04 PM IST