दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट: चैतन्यानंद की 'लेडी गैंग' लड़कियों पर दबाव बनाकार हर काम के लिए करती थीं तैयार, फरार स्वामी की पुलिस को तलाश

चैतन्यानंद की लेडी गैंग लड़कियों पर दबाव बनाकार हर काम के लिए करती थीं तैयार, फरार स्वामी की पुलिस को तलाश
छात्राओं से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न का मामला, विदेश यात्रा का लालच, न मानने पर फेल करने की धमकी , ऐसे करतूतों को अंजाम देता बाबा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में छात्राओं से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न का मामला जैसे जैसे परत खुलती जा रही है, बढ़ता ही जा रहा है। 62 साल के स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ स्वामी पार्थसारथी कॉलेज में अपनी लैडी गैंग के जरिए छात्राओं पर दबाव करके दुष्कर्म को अंजाम देता था, स्वामी के करतूतों की पोल अब खुलती जा रही है।

लेडी गैंग की महिलाएं छात्राओं को उकसातीं, मजबूर करतीं और यहां तक कि बाबा के भेजे गए अश्लील संदेश डिलीट करवाती थीं। स्वामी सरस्वती पर 17 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है, ये संख्या और भी बढ़ रही है। पुलिस ने लेडी गैंग की महिलाओं को नोटिस देकर पूछताछ की। एफआईआर में ये तीनों वार्डन महिलाएं सह-अभियुक्त हैं। छात्राओं ने महिलाओं के बारे में पुलिस को बताया।

पीड़िताओं ने पुलिस को ये बताया कि कॉलेज की महिला फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारी छात्राओं को आरोपी की मांगें मानने के लिए उकसातीं, विरोध करने पर उन्हें फेल करने या स्कॉलरशिप रोकने की धमकी दी जाती।

आपको बता दें पुलिस ने जैसे ही गंभीर धाराओं में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, तो आरोपी सरस्वती ने एंटीसिपेटरी बेल के लिए कोर्ट की शरण में गया। लेकिन पुलिस की मजबूत जांच ,दलील और पेश किए मजबूत सबूत को देखते हुए स्वामी सरस्वती ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली। अब वह फरार है।

Created On :   25 Sept 2025 9:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story