राजनीति: मंत्री छगन भुजबल का जलगांव दौरा, पालक मंत्री को लेकर क्या कहा?

जलगांव, 17 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल जलगांव दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। भुजबल, डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ जलगांव दौरे पर आए। इस दौरे में मंत्री माणिकराव कोकाटे समेत सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल थे।
छगन भुजबल ने कहा कि अजित पवार के इस दौरे को स्थानिक स्वराज्य संस्था (स्थानीय निकाय) के चुनाव की तैयारी से जोड़ना गलत है। उन्होंने साफ किया कि हर पार्टी को अपना पक्ष मजबूत करने का अधिकार है और इस दौरे का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
नासिक के गार्जियन मिनिस्टर (पालक मंत्री) को लेकर भाजपा नेता गिरीश महाजन ने हाल ही में बयान दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भुजबल ने कहा कि कौन पालक मंत्री बने, यह बहुत अहम मुद्दा नहीं है। अगर किसी जिले में एक ही पार्टी का बहुमत है, तो उसी पार्टी को गार्जियन मिनिस्टर का पद मिलना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि मैंने 15 अगस्त और 26 जनवरी को सबसे ज्यादा झंडावंदन किया है। गिरीश महाजन के बयान से उन्हें कोई खास नाराजगी नहीं है।
जलगांव में एनसीपी (एसपी) के दफ्तर पर छगन भुजबल के स्वागत में एक बैनर लगाया गया। इस पर भुजबल ने कहा कि अगर शरद पवार गुट ने इसका विरोध नहीं किया, तो वह उनका धन्यवाद करते हैं। बैनर लगाना स्वागत की भावना दर्शाता है।
शरद पवार ने हाल ही में एक जनसभा में कहा कि उन्होंने ही वसंत दादा पाटिल की सरकार को गिराया था। इस पर छगन भुजबल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शरद पवार का यह बयान वसंत दादा पाटिल को बड़ा दिखाने वाला है।
उन्होंने कहा कि इसका कोई उल्टा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Aug 2025 6:03 PM IST