हम अपनी सेना का सम्मान करते हैं राशिद अल्वी

हम अपनी सेना का सम्मान करते हैं  राशिद अल्वी
एयर चीफ मार्शल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के चार से पांच एफ16 प्लेन मार गिराए थे।

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। एयर चीफ मार्शल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के चार से पांच एफ16 प्लेन मार गिराए थे।

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएएनएस से बातचीत में कहा कि हम अपनी सेना का सम्मान करते हैं। पाकिस्तान की सेना का हमारी सेना से कोई मुकाबला ही नहीं है। लेकिन, तीन से चार महीने बाद बयान क्यों आते हैं? मुझे लगता है कि एक ही बार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हमें यह बता देना चाहिए कि युद्ध में हमने किस-किस तरह से पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि प्रेसवार्ता में सबकुछ बता देना चाहिए कि हमने पाकिस्तान को किस-किस मोर्चे पर नुकसान पहुंचाया, उसकी कितनी सेना को मार गिराया, या उसके कितने जहाज मार गिराए, ताकि पूरी वस्तु स्थिति साफ हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में पूरी दुनिया यह सवाल कर रही है कि क्या हमारे राफेल पाकिस्तान में गिराए गए थे या नहीं? सबसे पहले सरकार को इस पर अपना जवाब स्पष्ट करना चाहिए। अगर राफेल नहीं गिराया गया है, तो जवाब आना चाहिए। सरकार को देश के सामने यह स्पष्टीकरण देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम एयर चीफ मार्शल की बातों पर यकीन करते हैं। पाकिस्तान के एफ-16 जरूर गिराए गए होंगे। यह लड़ाई सिर्फ पाकिस्तान से नहीं, बल्कि चीन से भी थी। यह दावा किया जाता है कि चीन इस्लामाबाद में इस बात का उत्सव मना रहा था कि उसने हमारे राफेल गिरा दिए। यही नहीं, इसे दुनियाभर के अखबारों में प्रकाशित भी किया गया। अब अगर यह दावा गलत है, तो सरकार सामने आकर इसे खारिज करे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पूरी स्थिति भारत की विदेश नीति से जुड़ी हुई है। हमें समझना होगा कि आज की तारीख में चीन और तुर्किए पाकिस्तान के साथ खड़े हुए हैं। अजरबैजान भी पाकिस्तान के साथ खड़ा है। हाल ही में सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान का समझौता हुआ है, जिसमें यह कहा गया है कि दोनों में से किसी भी मुल्क पर हमला हुआ, तो इसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। पाकिस्तान अपनी आर्मी का बजट बढ़ा रहा है। अब तक पाकिस्तान अपनी सेना का 20 फीसदी बजट बढ़ा चुका है। ऐसी स्थिति में हमारा विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है। हमारे साथ अमेरिका भी खड़ा नहीं है। इसके अलावा, हमारी स्थिति ऐसी बन चुकी है कि चीन हमारा दुश्मन बना हुआ है। इसे लेकर भारत की विदेश नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हमारी सेना तो अपने दुश्मन को माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। लेकिन, अगर जिस तरह से हमारी विदेश नीति की विफलता सामने आ रही है, उससे हमारी बदनामी हो रही है।

साथ ही, उन्होंने रूस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं। उससे कोई भी तेल खरीदने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। लेकिन, हम उससे तेल खरीद रहे हैं, जबकि अमेरिका ने भारी भरकम टैरिफ लगाया हुआ है। इसके बावजूद भी हम उससे तेल खरीद रहे हैं। इसी को देखते हुए पुतिन हमारी तारीफ कर रहा है।

कांग्रेस नेता ने बरेली हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश सरकार को चौकन्ना होना चाहिए, तब वो सोती रहती है। लेकिन, जुमे की नमाज में यह सरकार विशेष तौर पर अलर्ट हो जाती है। जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब सरकार क्या कर रही थी? गरीब लोग, निर्दोष लोग, अब चाहे वो हिंदू हों या मुस्लिम, ये सभी लोग बहकावे में आ जाते हैं।

वहीं, राहुल गांधी के 'लोकतंत्र खतरे में है' के बयान पर राशिद अल्वी ने कहा कि उन्होंने तो बहुत ही हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैं तो कहूंगा कि लोकतंत्र खतरे में नहीं, बल्कि अब पूरी तरह से खत्म हो रहा है। दो साल तक किसान आंदोलन पर बैठे रहे, लेकिन सरकार खामोश रही। इससे लोकतंत्र खत्म नहीं हुआ? पहलगाम में आपने बेगुनाहों को जेल में डाल दिया। क्या इससे लोकतंत्र कमजोर नहीं हो रहा है? आप जबरदस्ती वक्फ कानून ला रहे हैं और तीन तलाक जैसे कानून ला रहे हैं। क्या इससे लोकतंत्र कमजोर नहीं हो रहा है? 70 लाख वोटर्स के नाम एसआईआर के नाम पर बिहार में काट दिए गए, क्या इससे लोकतंत्र कमजोर नहीं हो रहा है?

इसके अलावा, कांग्रेस नेता ने ओवैसी के बयान की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तुलना मोहम्मद साहब से नहीं की जा सकती है। आखिर ओवैसी को क्या हो गया है? मेरी समझ में आता है कि वे बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। मैं ओवैसी के बयान की जितनी निंदा करूं, उतनी कम है। मैं कहता हूं कि ओवैसी को अपने शब्द वापस लेने चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story