राजनीति: भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए काउंटर टैरिफ सुरेंद्र राजपूत

लखनऊ, 27 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने बुधवार को अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अमेरिका की ओर से लगातार भारत पर टैरिफ लगाया जा रहा है, तो ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि आखिर केंद्र सरकार क्या कर रही है। अगर अमेरिका भारत पर टैरिफ लगा रहा है, तो ऐसे में केंद्र सरकार को भी सामने आकर काउंटर टैरिफ लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से तो सिर्फ हमारी छोटी-मोटी वस्तुओं पर ही टैरिफ लगाया जा रहा है। भारत को भी उस पर टैरिफ लगाना चाहिए। भारत की ओर से काउंटर टैरिफ निश्चित रूप से अमेरिका को बड़े पैमाने पर प्रभावित करेगा। अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने पर हमारी छोटी-मोटी वस्तुएं ही लागत के रूप में प्रभावित होंगी, लेकिन उसकी कई वस्तुएं प्रभावित होंगी। केंद्र सरकार को सामने आकर अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। अगर हमारे व्यापारियों की कमर टूट रही है, तो उसके भी व्यापारियों की कमर तोड़नी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका पर कई देशों ने काउंटर टैरिफ लगाया, लेकिन यह अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का काउंटर टैरिफ नहीं लगाया गया है। फिलहाल, मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि भारत की विदेश नीति और अर्थनीति पूरी तरह से कमजोर हो चुकी है। सरकार को फौरन कोई ना कोई कदम उठाना चाहिए।
इसके अलावा, सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी जब इंडिया ब्लॉक से बाहर हो गई, तो जांच एजेंसियों की कार्रवाई इस पार्टी के नेताओं के खिलाफ रुक गई। अब जब आम आदमी पार्टी ने वोट चोरी के मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक का साथ देने का फैसला किया, तो भाजपा को मिर्ची लग गई। इसी के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की। मुझे लगता है कि इस तरह की कार्रवाई को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह बिल्कुल ही गलत और राजनीति से प्रेरित है। यह कार्रवाई राजनीतिक भावना से ओतप्रोत है।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को यह जवाब देना चाहिए कि अब जिन-जिन विपक्षी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उसमें किस नेता का क्या हुआ? लेकिन अफसोस, आज की तारीख में ईडी के पास इसका जवाब नहीं है। जो भी नेता भाजपा में शामिल हो गया, तो ईडी ने उसके खिलाफ कार्रवाई बंद कर दी और जो विपक्ष में शामिल रहा, उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रही।
वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से अखंड भारत की बात कहे जाने पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि आखिर हमारे देश में दलितों के साथ भेदभाव क्यों होता है? किसी मुस्लिम को गाय के नाम पर क्यों मारा जाता है? इस तरह की स्थिति को एक सभ्य समाज में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। जबसे इस देश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से हिंदू-मुस्लिम के बीच वैमनस्यता बढ़ गई है। देश में एक अशांति का माहौल है और इसके लिए भाजपा ही जिम्मेदार है। सबसे पहले इस अशांति को समाप्त करना होगा। तभी जाकर ये लोग इस तरह की बातें कहने के हकदार होंगे।
साथ ही, उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतिहास बड़ा ही क्रूर होता है। वो सच्चाई बयां करता है। इसका आत्मचिंतन आरएसएस प्रमुख को करना चाहिए। भाजपा की विचारधारा समाज को बांटने की है। हिंदू-मुस्लिम के बीच में नफरत पैदा करने की है, दलित आदिवासियों को बांटने की है और मौजूदा समय में भाजपा भी यही कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2025 1:38 PM IST