हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या दलित शोषण का नतीजा टीकाराम जूली

जयपुर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के आत्महत्या करने के मामले को दलित शोषण का नतीजा बताया।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सीनियर आईपीएस अधिकारी को दलित होने की वजह से अपने समकक्ष अधिकारियों से जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा था। हद तो तब हो जाती है जब उनके शीर्ष अधिकारी उनके परिश्रम को अनदेखा कर उन्हें कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित कर देते हैं। अंत में उनके लिए हालात ऐसे कर दिए गए कि उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि दलित समुदाय से आने वाला एक व्यक्ति आईपीएस जैसा शीर्ष अधिकार बन जाता है। इसके बावजूद उन्हें दलित होने की वजह से शोषण का सामना करना पड़ा। यह इस देश का दुर्भाग्य है कि अभी तक हमारे बीच में जातिगत व्यवस्था मौजूद है। जिस तरह से सीनियर आईपीएस ऑफिसर को उसके दलित होने की वजह से परेशान किया गया, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस घटना की जितनी निंदा करें, उतनी कम है।
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस मामले में हरियाणा की भाजपा सरकार को भी घेरा और कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस मामले में सीधे तौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार भी शामिल है। इस पूरे मामले में भाजपा की भी भूमिका है। मैं इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं। निश्चित तौर पर जो भी इस मामले में संलिप्त हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इस देश में जब एक दलित समुदाय से आने वाला व्यक्ति चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद पर पहुंच जाता है, तो उसके साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार किया जाता है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
साथ ही, उन्होंने बिहार चुनाव के मुद्दे को लेकर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि यह बेहतर रहेगा कि भाजपा हमारे बारे में नहीं सोचे, बल्कि अपने बारे में सोचे। इंडिया गठबंधन बिहार में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। ऐसी स्थिति में मैं समझता हूं कि भाजपा को इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी से बचना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 3:57 PM IST