बॉलीवुड: सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी 'धड़कन', शिल्पा-अक्षय और सुनील स्टारर फिल्म की सामने आई डेट

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। साल 2000 में रिलीज हुई धर्मेश दर्शन की सफल रोमांटिक ड्रामा ‘धड़कन’ सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देने जा रही है। शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर 'धड़कन' इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मल्टीस्टारर टाइमलेस रोमांटिक फिल्म 'धड़कन' 23 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में डिजिटल रूप से रीमास्टर्ड फॉर्मेट में बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ रिलीज किया जाएगा।
धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी ‘धड़कन’ प्यार, दिल टूटने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित कहानी को पर्दे पर उतारती है।
फिल्म में शिल्पा शेट्टी 'अंजलि' की भूमिका में थीं। वहीं, सुनील शेट्टी उनके प्रेमी 'देव' की भूमिका में थे। लव ट्रायंगल बेस्ड फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा के पति 'राम' के किरदार में थे।
फिल्म के स्टारकास्ट, कहानी के अलावा गीत को भी काफी पसंद किया गया। ‘तुम दिल की धड़कन में रहते हो’, ‘अक्सर इस दुनिया में अंजाने मिलते हैं’, ‘ना-ना करते प्यार’, 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है' समेत कई गाने हैं, जिन्हें आज भी लोग गाते हैं।
इस साल कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस लिस्ट में विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी ‘नमस्ते लंदन’ भी है। इसमें ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और हॉलीवुड अभिनेता क्लाइव स्टैंडन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज हुई थी।
इसके अलावा आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की 'विक्की डोनर', राधिका आप्टे की 'हंटर', आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की 'हाइवे', अभय देओल की 'रोड, मूवी' के अलावा 'सनम तेरी कसम', 'पद्मावत', 'ये जवानी है दीवानी', 'बीवी नंबर-1' भी फिर से रिलीज की जा चुकी हैं।
वहीं, सिनेमाघरों में 'कहो ना प्यार है', 'कल हो ना हो', 'लैला मजनू', 'रॉकस्टार', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'करण अर्जुन', 'रहना है तेरे दिल में', 'तुम्बाड', 'सत्या' के साथ ही अन्य कई फिल्में आ चुकी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 5:43 PM IST